नालंदाः पावापुरी सहायक ओपी थाना अंतर्गत बकरा गांव में मंगलवार को अज्ञात बदमाशों ने पूर्व जिला परिषद सदस्य अनीता देवी के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना दिन के 11 बजे के आसपास की है. बाइक सवार अपराधी गोली मारने के बाद फरार हो गए. मृतक 26 वर्षीय इंद्रजीत उर्फ अंशु कुमार है. घटना के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो सका है. पुलिस जांच में जुट गई है.
परिवार के लोगों ने बताया कि हर दिन की तरह अंशु अपनी बर्तन की दुकान पर बैठा था. इसी दौरान सुबह करीब 11 बजे कुछ बदमाश बाइक से आए और दिनदहाड़े उसे गोली मार दी. घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. फायरिंग करते हुए सभी बदमाश फरार हो गए. बताया जा रहा है कि अपराधी तीन की संख्या में आए थे.
गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने अंशु को अस्पताल लाया लेकिन तब तक उसकी जान चली गई थी. घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. परिजन को नहीं पता कि की हत्या किस कारण की गई है. घटना को लेकर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में जुट गई है. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. हत्या का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है. शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
डीएसपी ने कहा- आपसी विवाद में हत्या
राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच कर रही है. आसपास में लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला जा रहा है. हत्या का कारण आपसी विवाद है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. इलाके में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Coronavirus: बिहार में 12 दिन में डबल हो गए कोरोना के एक्टिव केस, हर दिन सबसे अधिक पटना से आ रहे हैं मरीज