नालंदा: जिले के हिलसा थाना इलाके के दबौल गांव में बुधवार की रात में कलयुगी पुत्र ने अपने ही पिता की गोली मारकर हत्या (Nalanda News) कर दी. गोली मारने के बाद पुत्र घर से फरार हो गया. पड़ोसी के द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान दबौल गांव निवासी 60 वर्षीय बिलटू शर्मा के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पिता और पुत्र में जमीन से संबंधित विवाद चल रहा था. इसको लेकर बुधवार की शाम में हुए विवाद के दौरान गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है.


घटना के बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल


मिली जानकारी के अनुसार बिलटू शर्मा अपने परिवार के अन्य सदस्य के साथ घर में बैठे हुए थे. इस दौरान नशे की हालत में उनके पुत्र टुनटुन शर्मा आया और पिता के साथ गाली गलौज करते हुए बहस करने लगा. देखते ही देखते टुनटुन शर्मा ने पिस्टल निकाला और पिता को मार दी, जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई, गोली की आवाज सुनने के बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया. वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


पुलिस हर बिंदु पर जांच में जुट गई है- डीएसपी


इस घटना को लेकर जब हिलसा डीएसपी सुमित कुमार से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि पिता और पुत्र में जमीन से संबंधित विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर पिता और पुत्र में विवाद हुआ फिर पुत्र ने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच में जुट गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. आरोपी पुत्र फरार हो गया है. 


ये भी पढे़ं: Bihar News: गोपालगंज में दिनदहाड़े बदमाशों ने शहर में की फायरिंग, ज्वेलरी शॉप में लूट करने पहुंचे थे