नालंदा: जिले के तेल्हाड़ा थाना इलाके के दुर्गा स्थान के पास शुक्रवार को एक व्यक्ति ने बिल्ली को मारने के लिए भाला फेंका लेकिन यह भाला साइकिल सवार एक किशोर के गर्दन में जा घुसा, जिससे युवक जख्मी होकर मौके पर ही गिर गया. वहां मौजूद ग्रामीणों भाला फेंकने वाले गुलगुलिया श्रवण कुमार को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई (Nalanda News) कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ग्रामीणों से काफी मशक्कत के बाद आरोपी गुलगुलिया श्रवण कुमार को हिरासत में लिया.
घायल विम्स पावापुरी रेफर
पुलिस और ग्रामीणों की मदद से भाला से जख्मी चंदन कुमार को इलाज के लिए एकंगरसराय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया. घंटों बाद किशोर के गर्दन से डॉक्टर के द्वारा भाला को निकाला गया लेकिन किशोर इस घटना में बुरी तरह से घायल हो गया, जिसका इलाज अभी भी चल रहा है.
गर्दन में जा घुसा था भाला
ग्रामीणों के अनुसार गुलगलिया बिल्ली का शिकार करने लिए गांव आते हैं और भाला फेंक कर शिकार करते हैं. बिल्ली को मारने के लिए गुलगुलिया द्वारा भाला फेंका गया था. इस दौरान एकाएक बीच में साइकिल सवार चंदन पहुंच गया जिसकी गर्दन में भाला घुस गया और जख्मी चंदन मौके पर गिर गया. ग्रामीणों का यह भी कहना था कि पुलिस की पहुंचने में देरी होती तो गुलगुलिया की लोगों की पिटाई से मौत हो जाती.
घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश था'
वहीं, इस मामले को लेकर तेल्हाड़ा थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि गुलगुलिया श्रवण को थाना में रखा गया है. घटना के बाद जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश था. गुलगुलिया की काफी पिटाई की गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची फिर गुलगुलिया श्रवण कुमार को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया गया.
ये भी पढ़ें: Congress Protest: महागठबंधन के मार्च से गायब रही नीतीश कुमार की पार्टी, राहुल गांधी के मामले पर सदन में भी JDU शांत