Nalanda News: बिहार के नालंदा में पुलिस टीम पर हमला की घटना हुई है. सोमवार की रात की चेरो ओपी थाना की पुलिस को सूचना मिली कि चेरो गांव में शराब का धंधा हो रहा है. इस सूचना पर पुलिस टीम गांव पहुंची और छापेमारी करने लगी. इस दौरान गांव के कुछ बदमाशों ने पुलिस पर अचानक पथराव शुरू कर दिया. इस घटना में पुलिस टीम में शामिल सिपाही और पदाधिकारी जख्मी हो गए. पुलिस कर्मी भागकर अपनी जान बचाई. 


वहीं, इस घटना की सूचना वरीय पुलिस अधिकारी को दी गई तो आनन-फानन में आस पास के थाना की पुलिस को गांव में भेजा गया. भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची, लेकिन इससे पहले ही बदमाश फरार हो गए. जख्मी हुए सभी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


पुलिस को मिली थी सूचना


हरनौत थाना के प्रभारी अबू तालिब अंसारी ने बताया कि पुलिस टीम शराब की सूचना मिलने के बाद गांव गई थी जब छापेमारी करने लगी को अचानक पथराव शुरू हो गया. बल कम होने के कारण पुलिस भागने लगी. पथराव में पुलिस कर्मी जख्मी हुए हैं. चेरो थाना प्रभारी ने बताया कि इस इलाके से लागतार पुलिस को सूचना मिल रही थी. सूचना मिलने के बाद करीब आधा दर्जन सिपाही के साथ छापेमारी करने के टीम पहुंची थी जिसके बाद हमला किया गया है. कुछ बदमाशों को चिह्नित किया गया जो इस घटना को अंजाम दिए हैं. पुलिस पर हमला करने वाले बदमाशों को जल्द से जल्द हिरासत में लिया जाएगा.


भारी संख्या में पुलिस गांव में तैनात


जख्मी में सिपाही सुमित कुमार, विकास कुमार गोविंद कुमार और पुलिस पदाधिकारी में भीम पासवान, मृत्युंजय कुमार शामिल हैं. इन सभी का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंचकर बदमाशों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. 


ये भी पढ़ें: Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे से जुड़ी बड़ी खबर, बैकफुट पर जा सकती है नीतीश सरकार, सामने आई ये वजह