Nalanda News: अचानक सड़क पर धू-धू कर जलने लगी कार, शीशा तोड़कर चालक को बचाया, निकलते ही हुआ फरार
The Burning Car: डीटीओ कार्यालय के पास बुधवार की शाम अचानक एक कार में आग लग गई. आग लगने के बाद गाड़ी बुरी तरह से जलकर राख हो गई. पुलिस फिलहाल गाड़ी के मालिक के बारे में पता कर रही है.
नालंदा: जिले के दीपनगर थाना अंतर्गत डीटीओ कार्यालय के पास बुधवार की शाम अचानक एक कार में आग लग गई. आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों द्वारा कार चालक को शीशा तोड़कर जैसे तैसे बाहर निकाला गया. वहीं कार देखते ही देखते धू-धू कर जलकर राख हो गई. अजीब बात तो ये है कि चालक वहां से तुरंत फरार हो गया. पुलिस कार मालिक का पता लगा रही है.
कार में आग लगने का कारण संदिग्ध
स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था. इसी दौरान एक कार चालक ने आकर गाड़ी खड़ी की. उसमें अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद आसपास के लोग दौड़े और कार का शीशा तोड़कर कार चालक को बाहर निकाला. इसके बाद कार में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोग असफल रहे. देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई.
कार चालक को लोगों ने बचाया तो वो हो गया फरार
हालांकि समय रहते यदि शीशा तोड़कर कार चालक को बाहर नहीं निकाला जाता तो एक बड़ी घटना घट सकती थी. फिलहाल कार चालक कौन था इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. लोग भी कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं. दीपनगर थानाध्यक्ष सुनील जायसवाल ने बताया कि आग लगने की सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. तब तक आग लगने से कार पूरी तरह जल चुकी थी. हालांकि कोई बड़ी घटना नहीं घटी है. अग्निशामक दस्ता को बुलाकर आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. मामला जो भी हो जांच की जा रही है. जल्द ही कार मालिक से संपर्क कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Hajipur News: बिहार में ऑनर किलिंग की खौफनाक वारदात, नाबालिग बेटी ने किया प्यार, मां-पिता, भाई ने रच दी मौत की साजिश