Nalanda News: नालंदा में युवक की संदिग्ध मौत, परिजन बोले- रात में शराब पीकर आया, खून की उल्टी के बाद गई जान
Suspicious Death in Nalanda Bihar: युवक की उम्र 30 वर्ष है. सांप पकड़ने का काम करता था और उसी के पैसों से घर चलता था. घटना भागन बिगहा ओपी के भागन बिगहा गांव की है.
नालंदाः भागन बिगहा ओपी के भागन बिगहा गांव में गुरुवार की सुबह एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मृतक 30 वर्षीय कुंदल सपेरा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की बहन पिंकी देवी ने शराब पीने से मौत की बात कही है. वहीं पुलिस का कहना है कि जहर खाने से युवक की जान गई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत कैसे हुई इसका पता चल पाएगा.
पिंकी देवी ने बताया कि रात में उनका भाई शराब पीकर आया. वह उस समय नशे में धुत था. आने के बाद वह सो गया. सुबह देर तक नहीं जागने पर परिवार के लोग उसे देखने के लिए गए. तब पता चला कि उसके मुंह से खून निकला हुआ है और उसकी मौत हो चुकी है. मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिजन की चीख-पुकार गांव में गूंजने लगी. युवक सांप पकड़ने का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था.
यह भी पढ़ें- Presidential Election 2022: BJP बोली- ऐतिहासिक होगी द्रौपदी मुर्मू की ताजपोशी, जो ना हुआ वो PM मोदी ने कर दिखाया
उसी की कमाई से चलता था घर
इस मामले में भागन बिगहा ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जहर खाने से लग रहा है कि मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा. बता दें कि 30 वर्षीय युवक कुंदल सपेरा सांप पकड़ने का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था. उसी की कमाई से घर चलता था. मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
लोग नहीं भूले एक दर्जन मौत
गौरतलब है कि इसी साल जनवरी में सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी मोहल्ले में जहरीली शराब से करीब एक दर्जन लोगों की मौत हो गई थी. आज भी उस मोहल्ले में मातम पसरा है. इस कांड के बाद भी लगातार नकेल नहीं कसा जा सका है.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: हाजीपुर में दुकान में घुसकर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग से गूंजा पूरा इलाका