Bihar News: नालंदा में क्रिकेट खेलने के दौरान खूनी खेल! मैदान में हुए विवाद में किशोर की पीट-पीटकर हत्या
Nalanda News: मामला खुदागंज थाना क्षेत्र का है. मृतक किशोर की पहचान राजू साव के 13 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में हुई है. वहीं, मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.
नालंदा: जिले के खुदागंज थाना इलाके के वैरा गांव में शनिवार की शाम क्रिकेट खेलने के विवाद में जमकर मारपीट (Nalanda News) हुई. मारपीट के दौरान दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. वहीं, इस विवाद में एक किशोर की पीट पीटकर कर हत्या कर दी गई, हालांकि किशोर की मौत इलाज के दौरान हुई है. बताया जा रहा है कि किशोर के सिर में काफी चोट लगी थी और क्रिकेट मैदान में गिर गया था. इसके बाद इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन किशोर की जान नहीं बच सकी. मौत के बाद इलाके में तनाव है, किशोर के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
'दोस्त से ही किसी बात पर विवाद हो गया था'
मृतक किशोर की पहचान राजू साव के 13 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में हुई है. इस दौरान किशोर के भाई मंटू कुमार भी जख्मी बताया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है. परिजनों ने बताया कि किशोर शनिवार और रविवार की शाम क्रिकेट खेलने के लिए दोस्त के साथ जाता था. दोस्त से ही किसी बात पर विवाद हो गया. इस दौरान मारपीट की घटना हुई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. हत्या का आरोप दोस्त पर ही लग रहा है.
हत्या की प्राथमिकी होगी दर्ज- डीएसपी
बताया जा रहा है कि जिस मैदान में विवाद हो रहा था उस समय काफी लोग थे, लेकिन बीच बचाव करने के लिए कोई नहीं आया जिससे इतनी बड़ी घटना हो गई. वहीं, इस मामले को लेकर हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया की क्रिकेट खेलने के दौरान विवाद हुआ था उसी दौरान मारपीट हुई थी. किशोर के सिर में काफी चोट लग जाने से बच्चे की मौत हुई है. हत्या का मामला दर्ज होगा फिर कानूनी कार्रवाई होगी. पूछताछ में बताया गया है कि सभी क्रिकेट खेलने वाले आपस में दोस्त थे, वहां मौजूद सभी से पूछताछ होगी.
ये भी पढे़ं: Buxar News: प्रेमिका के घर पकड़ा गया, परिजनों ने प्रेमी की कर दी पिटाई और काटा प्राइवेट पार्ट, हालत गंभीर