Bihar News: नालंदा में आईफोन का शौक ने किशोर को बनाया अपराधी, अपने ही घर में दोस्त से करवा दी डकैती
Nalanda News: बिहार के नालंदा में एक किशोर ने आईफोन के शौक में अपने घर में दोस्तों के साथ डकैती करवाई. पुलिस ने 12 घंटे में टेक्निकल एविडेंस के आधार पर मामले का खुलासा किया.
![Bihar News: नालंदा में आईफोन का शौक ने किशोर को बनाया अपराधी, अपने ही घर में दोस्त से करवा दी डकैती Nalanda News teenager obsessed with iPhones got his friend to rob his own house ann Bihar News: नालंदा में आईफोन का शौक ने किशोर को बनाया अपराधी, अपने ही घर में दोस्त से करवा दी डकैती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/23/048f5fa560bb834cc060a4ee47457a2a1729686702101624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar News: बिहार के नालंदा में एक किशोर को आईफोन चलाने का शौक इतना था कि अपने ही घर में दोस्तों को बुलाकर डकैती करवा दी. पुलिस को इस सूचना मिलने के बाद हाथ पांव फूल गए, लेकिन पुलिस ने टेक्निकल एविडेंस के आधार पर 12 घंटे के अंदर ही इस डकैती का उद्भेदन कर मामले का पर्दाफाश कर दिया है. पूरा मामला दीपनगर थाना अंतर्गत सर्वोदय नगर का है. सर्वोदय नगर निवासी शिवशंकर पांडे ने स्थानीय थाना पुलिस को यह सूचना दी कि हमारे किशोर पुत्र को घर में बंद कर डकैती कर ली गई है.
बहू पर पीड़ित ने लगाया था आरोप
पुलिस की जांच दौरान पता चला कि चार व्यक्ति घर का दरवाजा तोड़कर अलमारी में रखे लाखों रुपये समेत भारी मात्रा में सोने, चांदी के जेवर की डकैती की गई थी. पुलिस के पूछताछ में शिवशंकर पांडेय ने बताया कि हमारी बहू के साथ केस मुकदमा चल रहा है. बहू कई बार जान से मरवा देने की बात कहती थी और घर में डकैती करवा देने की धमकी दी जाती थी. पुलिस शिवशंकर पांडेय के बयान पर जांच शुरू की, लेकिन इस डकैती का मास्टर माइंड शिव शंकर के किशोर पुत्र ही निकला.
सदर डीएसपी ने दी जानकारी
सदर डीएसपी नुरुल हक ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि डकैती की सूचना मिलने के बाद टेक्निकल टीम के साथ-साथ स्थानीय थाना की पुलिस को मौके पर जांच के लिए भेजा गया. प्रथम दृष्टया में लगा कि वादी की बहू ने इस घटना को अंजाम दिलाया है, लेकिन जांच में पता चला कि वादी के पुत्र ही मास्टरमाइंड है. वादी के पुत्र के साथ-साथ उनके तीन अन्य दोस्त को भी गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक बालिग हैं, गिरफ्तार हुए सत्यम कुमार जो वादी शिवशंकर पांडेय के पुत्र का दोस्त था और कटर से लेकर डकैती करने का पूरा प्लान का फिक्स इसने ही किया था. किशोर से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि आईफोन लेने का शौख था घर से पैसा नहीं मिल रहा था इसलिए डकैती का प्लान बनाकर डकैती करवा दी.
ये भी पढे़ं: Bihar bypoll 2024: बेलागंज में दिलीप जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को दिए जीत का मंत्र, निशाने पर रहा लालू परिवार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)