नालंदा: बिहार थाना इलाके के कचहरी रोड स्थित आरपीएस स्कूल में मद्य निषेध विभाग के सिपाही भर्ती परीक्षा (Constable Recruitment Examination of Liquor Prohibition Department) के दौरान भारी हंगामा हुआ. कदाचार के आरोप में 37 अभ्यर्थी को हिरासत में लिया गया. इसमें 36 पुरुष और एक लड़की शामिल हैं. इन लोगों के पास से ब्लूटूथ के अलावा कई प्रकार के डिवाइस भी बरामद हुए. तीन लड़के के कान में डिवाइस फंसा हुआ था. इसे निकलवाने के लिए अस्पताल ले जाया गया और बाकी अभ्यर्थी से पुलिस पूछताछ कर रही. सूचना मिलने के बाद सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी स्कूल पहुंचे और सभी आरोपी से पूछताछ करने लगे.
पहले एक के कान में मिला फिर क्लासरूम में बैठे कई धराये
बताया जाता है कि जिले के वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार ने गहन तरीके से अभ्यर्थियों की जांच की तो एक अभ्यर्थी के कान से ब्लूटूथ मिला. उसके बाद उस क्लास रूम में बैठे सभी अभ्यर्थियों की जांच की गई. तमाम अभ्यर्थियों की कान से ब्लूटूथ और अन्य डिवाइस मिले. इसके बाद हड़कंप मच गया. सभी को हिरासत में ले लिया गया. हिरासत में लिए गए अभ्यर्थी के सहयोगी ने आरपीएस स्कूल के गेट के पास हंगामा किया. पुलिस ने अभ्यर्थियों को खदेड़ा और जमकर लाठी भांजी. सड़क पर भगदड़ मच गई.
कुल 42 अभ्यर्थियों को किया है गिरफ्तार
हिरासत में लिए गए अभ्यर्थी के सहयोगी ने आरपीएस स्कूल के गेट के पास हंगामा किया. इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को खदेड़ा और जमकर लाठी भांजी. इधर, सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी ने बताया कि आरपीएस स्कूल से 37 और जिले के अलग-अलग सेंटर से कुल पांच अभ्यर्थियों को पकड़ा गया है. कुल 42 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया. सभी के पास से ब्लूटूथ डिवाइस समेत अन्य सामग्री बरामद हुई है. मामले जांच की जा रही है. कहां से नेटवर्क ऑपरेट किया जा रहा था. इसकी भी जांच चल रही. फिलहाल सभी को हिरासत में ले लिया गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बीजेपी के खिलाफ अब जेडीयू बक्सर से खोलेगी मोर्चा, उपेंद्र कुशवाहा ने बताई पार्टी की ये सच्चाई