Nalanda News: नालंदा में पिता-बेटे को बांधकर चोरों ने लूटी करीब 3 लाख की संपत्ति, कपड़े, बर्तन सब लेकर भागे
Bihar News: घटना सुबह दो बजे की है. हिलसा थाना क्षेत्र के बजरंग बाग मोहल्ले में चोरों ने एक घर में लूटपाट की है. वो हथियार से लैस होकर आए थे.
नालंदा: बिहार के नालंदा में बुधवार मंगलवार दरमियानी रात दो बजे अपराधियों ने घर में घुसकर लाखों की संपत्ति लूटी और घर के मालिक के साथ मारपीट भी की. घर के मालिक का कहना है कि अज्ञात बदमाशों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़ा और घर में घुस गए. बदमाशों के पास हथियार था जिसके कारण उन्होंने घर के लोगों को बंधक बना लिया. अपराधियों ने पिता पुत्र को रस्सी से बांधकर लूटपाट के बाद भाग निकले. पड़ोसी मेन गेट का दरवाजा टूटा देख अंदर आए तो देखा बाप बेटे जख्मी हालत में रस्सी से बने पड़े हैं. उन्होंने उन्हें खोला और घटना की जानकारी पुलिस को दी.
गहने जेवर समेत कई सामान लेकर फरार
हिलसा थाना क्षेत्र के बजरंग बाग मोहल्ले में 60 वर्षीय महेंद्र प्रसाद और उनके पुत्र कुंदन कुमार घर में रहते थे. दोनों पिता पुत्र प्रतिदिन की तरह अलग-अलग कमरे में सो रहे थे. जब दोनों सो रहे थे तो हथियार से लैस अपराधी दरवाजा तोड़कर अंदर आ गए. अपराधियों ने पिता पुत्र को रस्सी से बांध दिया और घर में रखे सोना-चांदी, बर्तन, कपड़े लेकर फरार हो गए. जब पड़ोसियों को पता चला तो उनके हाथ पैर जो रस्सी से बंधे हुए थे उसे काटा और उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया. उन्होंने बताया कि करीब तीन लाख की संपत्ति का लूटपाट हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद हिलसा थाना पुलिस मामले की जांच करने के लिए पहुंची है. पुलिस का कहना है कि पिता-पुत्र घर में मौजूद थे तब चोरी की घटना हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. घर के मालिक महेंद्र प्रसाद और कुंदन कुमार के आवेदन पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. अपराधियों की शिनाख्त होने पर उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. फ़िलहाल अभी तक बदमशों की जानकारी नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी को CM बनाने की अटकलों के बीच उपेंद्र कुशवाहा ने छोड़ा ‘तीर’, डील को लेकर कही बड़ी बात, नीतीश पर भी निशाना