Nalanda News: बिहार के नालंदा में शनिवार को एक साथ खेत पटवन करने जा रहे तीन किसान को करंट लग गई जिसमे दो किसान की मौके पर मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस घटना के बाद इलाके में बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण आक्रोशित हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस के साथ बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस शव को कब्जे लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


मृतक की पहचान के खुदागंज निवासी सुरेंद्र यादव और दूसरा जहान बगीचा निवासी सुनील चौधरी के रूप में हुई है जबकि जख्मी प्रमोद चौधरी के रूप में हुई है जो मृतक सुनील का भाई है. वहीं, जख्मी का इलाज अस्पताल में चल रहा है, लेकिन उसका हालत गंभीर बताई जा रही है.


मृतक के परिजन ने दी जानकारी


घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोपहर में एक साथ खेत पटवन के लिए तीनों किसान गए थे, लेकिन खेत में बिजली का तार गिरा था इसकी उन लोगों की जानकारी नहीं लगी जिससे यह घटना हुई. वहीं, मृतक के परिजन जीतू कुमार ने बताया कि खेत में अभी धान का फसल लगा हुआ है. तीनों किसान का खेत आसपास में है इसलिए तीनों एक साथ खेत पटवन करने लिए घर से निकले थे. गांव के खेत में बिजली की तार काफी जर्जर है, लेकिन विभाग ने तार नहीं बदला है.


शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेजा


थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना मिलने पर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. संबंधित बिजली विभाग की टीम को जर्जर तार को बदलने की बात कही जाएगी.


ये भी पढ़ें: Bihar News: समस्तीपुर में दर्दनाक हादसा, सड़क दुर्घटना के बाद शव को कई किलोमीटर तक घसीटता रहा ट्रक