Road Accident: नालंदा में अनियंत्रित होकर गाड़ी पलटी, मलमास मेला जा रहे 3 लोगों की हुई मौत, कई घायल, एक ही परिवार के थे सभी
Nalanda News: मामला खुदागंज थाना इलाके का है. गाड़ी सवार सभी लोग एकंगरसराय के ऊपरी बाजार मोहल्ले से मलमास मेला में स्नान करने के लिए राजगीर आ रहे थे. इस दौरान सड़क दुर्घटना हो गई.
![Road Accident: नालंदा में अनियंत्रित होकर गाड़ी पलटी, मलमास मेला जा रहे 3 लोगों की हुई मौत, कई घायल, एक ही परिवार के थे सभी Nalanda News Three people died in road accident of car going to Malmas fair in Bihar ann Road Accident: नालंदा में अनियंत्रित होकर गाड़ी पलटी, मलमास मेला जा रहे 3 लोगों की हुई मौत, कई घायल, एक ही परिवार के थे सभी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/24/cadb2746a7ceb1c4d78316f6739e932b1690185411258624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नालंदा: जिले खुदागंज थाना इलाके के हरसिंगा पुल के समीप सोमवार की सुबह एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, जिससे महिला, बच्चा समेत तीन की मौत (Nalanda News) हो गई. इसके साथ ही तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. वहीं, तीन लोगों को मामूली चोट लगी है. गाड़ी में नौ लोग सवार थे. सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं. मृतकों में एकंगरसराय के ऊपरी बाजार निवासी शंकर कुमार की पुत्री लक्ष्मी कुमारी, शंकर कुमार की सास और जहानाबाद के ओकरी थाना इलाके के अरहेट दौलतपुर निवासी राधा रानी शामिल है. गाड़ी सवार सभी लोग एकंगरसराय के ऊपरी बाजार मोहल्ले से मलमास मेला में स्नान करने के लिए राजगीर आ रहे थे. इस दौरान गाड़ी चालक अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क पर पलट गई.
घायलों को रेफर कर दिया गया पटना
ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद जख्मी सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. मृतकों की पहचान कर ली गई और पुलिस के द्वारा उनके परिवारों को सूचना दे दी गई है. बता दें कि राजगीर मलमास मेला लगा हुआ है, जहां सभी परिवार एक साथ गाड़ी पर सवार होकर जा रहे थे. वहीं, इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, पुलिस ने दो जख्मी सोनू कुमार और आशा देवी को सदर अस्पताल भेज दिया, लेकिन सदर अस्पताल इन दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.
परिवार में मचा कोहराम
इस मामले को लेकर खुदागंज थानाध्यक्ष बब्बन राम ने बताया कि तीन लोगों की मौत हो गई है. जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायलों को इलाज चल रहा है. वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही है. उन्होंने बताया कि गाड़ी में नौ लोग सवार थे, जिसमें से तीन लोगों की मौत हुई है. तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. तीन लोग मामूली रूप से जख्मी हैं. सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: औरंगाबाद में नित्यानंद राय इशारों-इशारों में CM नीतीश पर जमकर बरसे, कहा- 'छब्बे बनने चले थे लेकिन...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)