Bihar News: नालंदा में गाड़ी साइड करने को लेकर विवाद में हुई फायरिंग, तीन को लगी गोली, इलाके में दहशत
Nalanda News: नालंदा में गाड़ी साइड लेने के विवाद में हुए गोलीकांड मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और तीन लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, मुख्य अभियुक्त अभी भी फरार है.
Bihar News: बिहार के नालंदा में शनिवार को बदमाशों ने तीन लोगों को गोली मार दी जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. मामला जिले के चिकसौरा थाना इलाके के कोरावा गांव का है. बदमाशों ने तीन लोगों को मारपीट करने के बाद खदेड़कर गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. मामला सड़क पर गाड़ी साइड लेने को लेकर हुए विवाद से जुड़ा हुआ है.
वहीं, जख्मी की पहचान चिकसौरा थाना इलाके के फूलबढ़ीया गांव निवासी शिव प्रसाद के 48 वर्षीय पुत्र सिद्धनाथ प्रसाद, पारबिगहा गांव निवासी स्व: नगीना प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार और कोरावा गांव निवासी विजेंद्र प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार के रूप में की गई है.
क्या है पूरा मामला?
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिद्धनाथ प्रसाद के पुत्र बिट्टू कुमार अपनी कार से पटना जा रहा था. इसी बीच जलालपुर मोड़ के पास गाड़ी पैदल जा रहे कोरावा गांव निवासी सन्नी कुमार और अरविंद प्रसाद में कार सट गई उसके बाद गाली गलौज हुई और दोनों के बीच हाथापाई हुई. बिट्टू घर वापस आकर इसकी शिकायत अपने पिता से कर दी उसके पिता अपने अन्य साथियों के साथ कोरावा गांव पहुंचे जहां उन्होंने अरविंद कुमार से गाली गलौज करने लगे. अरविंद प्रसाद आग बबूला होकर अपने अन्य सहयोगियों को बुलाकर पहले तो लाठी डंडे से पिटाई कर दी उसके बाद घर से हथियार निकाल कर गोलीबारी करने लगा. इससे गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया.
जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी- पुलिस
थाना प्रभारी बबन कुमार ने बताया कि गाड़ी घुमाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी. विवाद के बाद दोनों पक्ष से पंचायत के लिए लोग आए थे उसी दौरान फायरिंग हुई जिसमें तीन को गोली लग गई. सभी घायल का इलाज चल रहा है. पुलिस जांच में जुटी है. जख्मी से पूछताछ की गई तो उसने पूरी घटना बताई है. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हैं जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी. वहीं, इस मामले में चिकसौरा थाने की पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि मुख्य अभियुक्त अभी फरार है.
ये भी पढे़ं: Muzaffarpur Firing: बदमाशों की अंधाधुंध फायरिंग से दहला मुजफ्फरपुर, गोली लगने से तीन की हालत गंभीर