(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nalanda News: नालंदा में चुनाव परिणाम के बाद बवाल, मारपीट और पथराव में तीन लोग जख्मी
Bihar News: मामला वार्ड नंबर 34 का है. घायल युवक ने बताया कि बाजार से आ रहा था तभी हारे हुए प्रत्याशी आलो खान के परिवार और समर्थकों ने पकड़कर बेरहमी से पिटाई कर दी.
नालंदा: बिहारशरीफ में नगर निगम (Bihar Sharif Municipal Corporation) के मतगणना खत्म होने के बाद शुक्रवार को चुनावी रंजिश शुरू हो गई. इस चुनावी रंजिश में जमकर मारपीट (Incident in Nalanda) और पथराव की घटना हुई है. इस घटना तीन लोग जख्मी हो गए. सभी घायल को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल (Bihar Sharif Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
'इलाके में भगदड़ की स्थिति हो गई'
मामला जिले के नगर निगम के वार्ड नंबर 34 के हाजीपुर मोहल्ला का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वार्ड पार्षद चुनाव हारने के बाद इस इलाके में पत्थरबाजी और मारपीट की घटना हुई है. घटना को लेकर जख्मी चंदन कुमार ने बताया कि सब्जी की खरीदारी करके आ रहा था तभी हारे हुए प्रत्याशी आलो खान के परिवार और समर्थकों ने पकड़ कर बेरहमी से पिटाई कर दी. अन्य लोग पथराव करने लगे, जिससे इलाके में भगदड़ की स्थिति हो गई. इस दौरान बीच बचाव करने आए सूरज और विकास के साथ भी जमकर मारपीट हुई.
जख्मी युवक से पूछताछ जारी- थानाध्यक्ष
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बिहार थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना को लेकर बिहार थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करा दिया है. जख्मी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. चुनाव में हार या जीत हो, लेकिन मारपीट की घटना को अंजाम नहीं देना चाहिए. जख्मी युवक से पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ें: Bhagalpur Crime: भागलपुर में लाठी डंडे से पीट-पीटकर कर किसान की निर्मम हत्या, इलाके में दहशत का माहौल