Bihar News: नालंदा में 90 फीट गहरे बोरवेल में गिरा तीन साल का बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा जिला प्रशासन
Nalanda News: मामला नालंदा थाना क्षेत्र का है. बोरवेल में फंसे बच्चे की पहचान डोमन मांझी के पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि बोरवेल में बच्चा 40 से 50 फीट अंदर पर अटका हुआ है.
![Bihar News: नालंदा में 90 फीट गहरे बोरवेल में गिरा तीन साल का बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा जिला प्रशासन Nalanda News Three year old boy falls into 90 feet deep borewell in Bihar rescue operation underway ann Bihar News: नालंदा में 90 फीट गहरे बोरवेल में गिरा तीन साल का बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा जिला प्रशासन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/23/2091bf915d10ff35443ff7eca17c0a501690091734356624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नालंदा: जिले के नालंदा थाना इलाके के कुल गांव में रविवार को घर के पास खेलने के दौरान 90 फीट गहरे बोरवेल में तीन साल का बच्चा गिर (Nalanda News) गया. इस घटना के बाद मौके लोगों की काफी भीड़ जुट गई. प्रशासन के साथ-साथ ग्रामीण बच्चे को निकालने की कोशिश में जुटे हुए हैं. बच्चे की पहचान डोमन मांझी के पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है. वहीं, इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.
मौके पर जुटी ग्रामीणों को भीड़
बच्चे के परिजनों ने बताया कि बच्चा अपने मां के साथ बोरवेल के बगल वाले खेत में गया था. बच्चे की मां खेत से सब्जी तोड़ने लगी. इस दौरान बच्चा खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गया. बच्चे की मां जब पीछे देखी तो बच्चा बोरवेल में गिरा हुआ था और रोने की आवाज आ रही थी. इसके बाद उसकी मां ने घटना की सूचना ग्रामीणों को दी. बच्चे को बोरवेल से निकालने के लिए मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए. वहीं, बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है- सीओ
वहीं, जिला प्रशासन को भी इस घटना की सूचना दी गई. जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं. बच्चे को बोरवेल में ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है. वहीं, रेस्क्यू के लिए तीन जेसीबी मशीन को लगाया गया है. इस घटना को लेकर सीलाव प्रखंड के सीओ शंभू मंडल ने बताया कि जिला स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एनडीआरएफ टीम को सूचना दी गई है. जल्द टीम पहुंच जाएगी. सीईओ ने बताया कि बच्चा 40 से 50 फीट अंदर पर अटका हुआ है.
ये भी पढ़ें: Muzaffarpur Murder Case: नहीं थम रहा मुजफ्फरपुर का गैंगवार, आशुतोष शाही की हत्या से शहर में खौफ का माहौल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)