नवादा: जिले की लहेरी थाना पुलिस ने शिवपुरी मोहल्ले में शुक्रवार रात छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने निजी क्लीनिक के पास छापेमारी कर ब्राउन शुगर (Brown Sugar Smuggling) के साथ नाबालिग समेत दो सप्लायर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 18 पैकेट ब्राउन शुगर जब्त किया. साथ ही दोनों से पूछताछ चल रही जिससे धंधे में लिप्त मुख्य लोगों तक पहुंचा जा सके.


बताया जाता है कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि शहर के अलग अलग मोहल्ले में ड्रग्स की बिक्री की जा रही है. इसके लत के शिकार ज्यादातर युवा हो रहे हैं पुलिस ने शिवपुरी मोहल्ले के एक निजी क्लीनिक के पास छापेमारी कर ब्राउन शुगर के साथ नाबालिग समेत दो को गिरफ्तार किया. दोनों के पास से 18 पुड़िया ब्राउन शुगर मिला है जिसका वजन 8.20 ग्राम है. ये कार्रवाई मजिस्ट्रेट सह सदर बीडीओ अंजन दत्ता की मौजूदगी में हुई.


18 पैकेट ब्राउन शुगर के साथ दो लोग गिरफ्तार


इस मामले में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एक टीम बनाया जिसमें वरीय अधिकारियों और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी. फिर इलाके के कई जगहों पर टीम द्वारा छापेमारी की गई. पहले तो पुलिस को देख नशेड़ी भागने लगे. इसी दौरान सुरक्षा बदलों ने खदेड़कर दो लोगों को पकड़ा जिनकी तलाशी लेने पर उनकी जेब से ब्राउन शुगर का 18 पुड़िया मिला. गिरफ्तार सप्लायर में दीपनगर के मघड़ा निवासी रामप्रवेश प्रसाद का पुत्र अश्विनी कुमार और एक नाबालिग शामिल है.


नाबालिगों को जानबूझकर कराया जाता ये काम


थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को न्यायालय व विधि विरुद्ध किशोर को जेजेबी के सुपुर्द किया जाएगा. फिलहाल पूछताछ के आधार पर पुलिस मुख्य सप्लायर की तलाश में जुटी है. बता दें कि शहरी इलाके में धड़ल्ले से ड्रग्स की बिक्री हो रही है. युवा वर्ग के लोग ड्रग्स के नशे का शिकार हो रहे. सूत्रों की मानें तो "पुड़िया" का नाम देकर तस्कर इसकी बिक्री करते हैं. कॉल करने पर बताए स्थान पर तस्कर ड्रग्स का पुड़िया पहुंचा देते हैं. ड्रग्स बिक्री में जान बुझकर नाबालिगों को रखा जाता है ताकि पकड़े जाने पर उन्हें नाबालिग होने का कानूनी लाभ मिले.


यह भी पढ़ें- बिहार से बड़ी खबर: औरंगाबाद में सिलेंडर फटा, खरना के दिन सुबह-सुबह हुआ हादसा, 25 से 30 लोग झुलसे, कई गंभीर