नालंदा: बिहार के नालंदा में मजदूरी मांगने गए परिवार पर पूर्व वार्ड पार्षद ने ताबड़तोड़ गोली चला दी. घटना सोमवार (19 जून) सुबह की है. यह पूरा मामला बिहार थाना इलाके के गढ़पर इलाके का है. पूर्व वार्ड पार्षद के यहां काम करने वाला मजदूर संतोष सुबह में मेहनताना मांगने गया था. पीड़ित पक्ष ने पूर्व वार्ड पार्षद दिवाकर सिंह पर चार राउंड गोलीबारी करने का आरोप लगाया है. इस घटना में आरबी कुमार (3 साल) और सत्यम कुमार (13 साल) को गोली लगी है. मारपीट में जानकी देवी और सुनैना देवी जख्मी हुई हैं.
घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
घटना के संबंध में मजदूर संतोष ने बताया कि वह पूर्व वार्ड पार्षद के घर पर रहकर मवेशियों को चारा देने का काम करता था. कई महीनों का वेतन बकाया था. वह पैसे मांगने गया था. इस दौरान उसके साथ परिवार के भी लोग थे. पैसा मांगने मारपीट और गोलीबारी शुरू कर दी. पूर्व वार्ड पार्षद दिवाकर ने उन लोगों के घर पर चढ़कर ताला भी लगा दिया. उसने चार राउंड गोलियां चलाईं. दो गोली बच्चों को लग गई. आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गोली चलाने वाले को पुलिस ने हिरासत में लिया
घटना की जानकारी मिलते ही बिहार थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. सभी घायलों से घटना की जानकारी ली. बिहार थाने में तैनात दारोगा हैदर अली ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद जांच करने के लिए टीम अस्पताल पहुंची है. घटना के बाद पुलिस ने पूर्व वार्ड पार्षद को हिरासत में लिया है. थाना लाकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
परिजनों ने बताया है कि दो बच्चों को गोली लगी है. दो बच्चों के अलावा दो महिलाओं को चोट लगी है. फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है. इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Heat Stroke: सीवान में हीट स्ट्रोक से दारोगा की मौत, रोहतास का रहने वाला था, दो दिनों से खराब थी तबीयत