Bihar News: नालंदा में नदी किनारे अवैध खनन में लगे चार मजदूर बालू में दबे, दो की हुई मौत, अन्य घायलों का इलाज जारी
Nalanda News: मामला दीपनगर थाना क्षेत्र का है. मृतकों की पहचान 35 वर्षीय शुगन मांझी और 18 वर्षीय चिंटू मांझी के रूप में हुई है. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
नालंदा: जिले के दीपनगर थाना इलाके के नदिऔना गांव में गुरुवार की शाम पंचाने नदी किनारे अवैध खनन में लगे चार मजदूर बालू में दब गए. इस घटना में चाचा-भतीजे की मौत (Nalanda News) हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मृतकों की पहचान 35 वर्षीय शुगन मांझी और 18 वर्षीय चिंटू मांझी के रूप में हुई है. एक जख्मी मजदूर लालू मांझी को इलाज के लिए पावापुरी रेफर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, जख्मी दूसरे मजदूर को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. गांव में दो मजदूरों की मौत से कोहराम मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
'नदी किनारे बालू खनन का काम कर रहे थे'
मृतक चिंटू मांझी की मां जीरो देवी ने बताया कि उसका पुत्र और देवर छह अन्य मजदूरों के साथ नदी किनारे बालू खनन का काम कर रहे थे. इस दौरान चार मजदूर बालू में दब गए. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर तीन मजदूरों को निकाल लिया, लेकिन देवर शुगन और पुत्र चिंटू की मौत हो गई. बता दें कि गांव वालों को जैसे ही बालू में धंसने की सूचना मिली. इसके बाद ही गांव वालों ने तुरंत नदी पहुंच कर रेस्क्यू कर मजदूरों को निकाला.
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है- डीएसपी
बता दें कि पंचाने नदी के किनारे नदिऔना गांव बसा हुआ है. ग्रामीण बालू उठाव और मिट्टी कटाव का कार्य करते हैं. कई बार ऐसी घटना घट चुकी है. वहीं, इस मामले को लेकर सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने दोनों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मिट्टी धंसने से यह घटना घटी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: Watch: नालंदा में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित गुंजन सिंह के कार्यक्रम में मची भगदड़, पुलिस ने चटकाई लाठियां