Bihar News: नालंदा में दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी की घटना में दो युवक बुरी तरह से हुए घायल, इलाज के दौरान एक की मौत
Nalanda News: मामल बिहार थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान बिहार थाना इलाके के नकटपूरा गांव निवासी किशोर यादव के 19 वर्षीय पुत्र राहुल यादव के रूप में हुई है.
नालंदा: जिले के बिहार थाना इलाके के गढ़पर मोहल्ले में बुधवार को दोपहर में दिनदहाड़े दो गुटों में सड़क पर जमकर चाकूबाजी हुई, जिसमें दो व्यक्तियों को बदमाशों ने चाकू मार दिया. एक युवक की इलाज के दौरान मौत (Nalanda News) हो गई और दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. युवक की मौत के बाद परिवार वालों ने उसके शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. बिहार शरीफ से बरबीघा जाने वाली मुख्य मार्ग करीब एक घंटे तक जाम रहा. जाम की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई, सूचना के बाद मौके पर बिहार थाना की पुलिस और सदर डीएसपी पहुंचकर जाम को हटाया. मृतक की पहचान बिहार थाना इलाके के नकटपूरा गांव निवासी किशोर यादव के 19 वर्षीय पुत्र राहुल यादव के रूप में हुई है.
बीच-बचाव करने के पहुंचा था श्याम
बताया जा रहा है कि कोचिंग में छुट्टी होने के बाद राहुल से कुछ युवक किसी बात लड़ाई करने लगे थे. बीच-बचाव करने के लिए राहुल के दोस्त श्याम आगे आया तभी दूसरे पक्ष के युवक ने राहुल पर चाकू से हमला कर दिया. राहुल के शरीर पर कई बार चाकू से हमला किया गया. इलाज के दौरान राहुल की मौत हो गई. वहीं, राहुल के दोस्त श्याम को भी चाकू मारा गया था, जो अभी बुरी तरह से जख्मी है और उसका इलाज चल रहा है.
'कोचिंग करने जाता था गढ़पर'
मृतक राहुल के मामा रामस्वरूप यादव ने बताया कि राहुल प्रतिदिन घर से कोचिंग करने के लिए गढ़पर जाता था. आज भी सुबह में ही कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकला था. दोपहर में अचानक राहुल के दोस्त के द्वारा फोन आया कि राहुल के ऊपर कुछ युवकों ने चाकू से हमला किया है. सूचना मिलने पर परिवार वाले कोचिंग के पास पहुंचे फिर जख्मी राहुल को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हत्या की वजह अभी पता नहीं चल सका है.
जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा- डीएसपी
इस मामले को लेकर सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि चाकूबाजी की सूचना पुलिस को दी गई थी. मौत होने के बाद परिजन शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया था. लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया गया. डीएसपी ने कहा कि दो युवक को चाकू मारा गया था, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दूसरे का इलाज चल रहा है. पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.