Bihar Crime: नालंदा में रामनवमी जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, उपद्रवियों ने छह से अधिक वाहन फूंके
Nalanda News: मामला लहेरी थाना क्षेत्र का है. इस क्षेत्र में रामनवमी जुलूस के दौरान भारी बवाल हो गया. दो गुटों के बीच फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया.
नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के लहेरी थाना इलाके के गगनदीवान मोहल्ले के पास शुक्रवार की शाम रामनवमी जुलूस के दौरान उपद्रव शुरू हो गया. इससे दो समुदाय के बीच विवाद (Nalanda News) शुरू हो गया. कुछ ही देर बाद गोलीबारी भी शुरू हो गई, जिससे रामनवमी जुलूस (Ram Navami 2023) में शामिल हजारों लोग इधर-उधर भागने लगे. इससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. असामाजिक तत्वों ने वहां आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों में आग लगा दी. वहीं, मौके पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात है. डीएम और एसपी समेत भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर कैंप कर रही है. वहीं, पुलिस ने धारा 144 लागू की है.
अभद्र टिप्पणी को लेकर शुरू हुआ विवाद
पुलिस मौके पर स्थिति नियंत्रण करने नें लगी हुई है. पुलिस उपद्रवियों पर लाठी चार्ज भी की. छह से अधिक गाड़ियों में आग लगा दी गई है. रामनवमी को लेकर विराट शोभा यात्रा के दौरान दूसरे समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर बवाल और पत्थरबाजी शुरू हो गई. घटना के बाद दर्जनों लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. प्रशासन उपद्रवियों के सामने बौना साबित हो रही है.
कई दुकाने जलकर राख
बिहारशरीफ में जगह-जगह पर उग्र भीड़ ने करीब चार मोहल्लों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. गगनदीवान, भारवपर, मुरारपुर, मोहल्ले में उपद्रवियों ने आग लगा दी है. इससे कई दुकाने जलकर राख हो गया है. एक दर्जन बाइक में भी आग लगाने की घटना को अंजाम दिया गया है. पूरे जिले में स्थिति काफी तनावपूर्ण है. घंटों से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है. इस तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पूरे शहर में बिजली बंद कर दिया गया है. साथ ही जल्द इंटरनेट बंद करने की भी बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें: Bihar Electricity Bill Subsidy: बिहार में बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, नहीं बढ़ेगी कीमत, नीतीश का एलान