(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nalanda News: मोबिल के डिब्बे को खोला तो चौंक उठी पुलिस, तस्करों ने लगाया था गजब का दिमाग, फटी रह गईं आंखें
Bihar Crime: पूरा मामला नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र का है. कार्रवाई के दौरान आसपास के लोगों से जब टीम ने पूछताछ की तो किसी ने इस डिब्बे के बारे में जानकारी नहीं दी.
नालंदाः बिहार में तस्करों के नए-नए तरीकों को देखकर पुलिस भी हैरान है. ताजा मामला बिहार के नालंदा का है. सोमवार को पुलिस ने शक के आधार पर जब मोबिल के कुछ डिब्बे खोले तो वो भी चौंक उठी. पुलिस को डिब्बे के अंदर से शराब मिली. तस्करों द्वारा इस तरह शराब की सप्लाई का तरीका जिसने भी देखा उसकी आंखें फटी रह गईं. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने सभी शराब की बोतलों को जब्त कर लिया है.
पूरा मामला नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र का है. गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को उत्पाद विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान आसपास के लोगों से जब टीम ने पूछताछ की तो किसी ने इस डिब्बे के बारे में जानकारी नहीं दी. इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने सभी डिब्बे और बोतल को लेकर थाने चली गई.
यह भी पढ़ें- Bihar MLC Election: प्रत्याशी के प्रचार में वैशाली पहुंचे पशुपति कुमार पारस लेकिन नहीं आए लोग, खाली दिखीं कुर्सियां
कुल 290 बोतल शराब जब्त
जानकारी के अनुसार, मोबिल के कुल छह डिब्बों को पुलिस ने जब्त किया है. दीपनगर थाना इलाके के देवी सराय के पास से जब्त इन डिब्बों को जब पुलिस ने खोला तो कुल 290 बोतल शराब मिली. बोतल पर मेड इन झारखंड लिखा हुआ था. झारखंड निर्मित शराब मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि आसपास के लोगों ने कुछ नहीं बताया.
उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि प्रतिदिन झारखंड की ओर से बिहार आने वाली बस की गहन तरीके से जांच की जाती है. आज देवी सराय के पास छापेमारी के दौरान शक के आधार पर मोबिल के डिब्बे को खोला गया तो उसमें से भारी मात्रा में झारखंड निर्मित शराब की बोतलें मिलीं. बरामद होने के बाद वहां से तस्कर फरार हो गए. किसी ने इसके बारे में कुछ नहीं बताया. पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है. मुख्य धंधेबाज को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: मुकेश सहनी का बीजेपी पर हमला, 'जब साथ थे तो अतिपिछड़ा का नेता और राम थे आज रावण हो गए'