Nalanda News: बिहार के नालंदा से एक अजब-गजब मामला सामने आया है. जिस महिला की हत्या की बात कहकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी वह यूपी से जिंदा मिली है. पूरा मामला नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र का है. बीते गुरुवार (17 अक्टूबर) को इस संबंध में पुलिस ने जानकारी दी है. महिला की पहचान चंडी थाना इलाके के मेहंदीगंज गांव निवासी धर्मेंद्र पासवान उर्फ छोटू की पत्नी झालो देवी के रूप में की गई है. महिला को बरामद करने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.


क्या है पूरा मामला?


महिला झालो देवी इसी साल मई से गायब थी. जब उसके मायके वालों को पता चला तो उसके पिता उमेश पासवान ने 21 मई को चंडी थाने में शिकायत दर्ज कराई. उसमें उन्होंने बताया था कि उनके दामाद ने बताया कि बेटी आपकी कहीं चली गई है. इस सूचना पर उन्होंने अपने स्तर से रिश्तेदारों के यहां पता किया लेकिन कुछ जानकारी नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने अपने दामाद और बेटी के सास-ससुर पर हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज करा दी थी. 


महिला के चार बच्चे हैं. इनमें दो बेटा तो दो बेटियां हैं. शिकायत दर्ज होने के बाद महिला के पति ने पुलिस को बताया था कि उन लोगों ने हत्या नहीं की है. बल्कि उनकी पत्नी घर से अचानक भागी है. पति ने इतना जरूर कहा था कि घर में पत्नी से कहासुनी होती थी. इसी को लेकर घर से भागी है.


सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी महिला की तस्वीर


इस मामले में चंडी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुमन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद महिला की तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. इस महिला के बारे में जानकारी सोमवार को मिली. पता चला कि यूपी के लखनऊ स्थित एक महिला आश्रम में वह रह रही है. सूचना के बाद पुलिस और परिजन दोनों गए. उसके बाद कागजी कार्रवाई के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया. पुलिस कोर्ट में महिला का बयान दर्ज कराएगी.


यह भी पढ़ें- Nawada News: साले ने दी थी धमकी... अब हो गई जीजा के बड़े भाई की हत्या, नवादा में युवक को रात में मारी गोली