Road Accident: नालंदा में हुआ बड़ा हादसा, मजदूरों से भरी बस गड्ढे में पलटी, दर्जनों की हालत नाजुक
Bihar News: नालंदा में एक बस मजदूरों से भरी हुई पेड़ से टकराकर गड्ढे में पलट गई. बताया जा रहा है कि बस चालक नशे में था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Bihar News: नालंदा के हिलसा थाना इलाके के कामता हॉल्ट के समीप शुक्रवार की शाम मजदूरों से भरी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और गड्ढे में पलट गई. बस में सवार एक दर्जन से अधिक मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गए. बताया जाता है कि मजदूर अपने परिवार के साथ दूसरे प्रदेश में ईंट-भट्ठा पर काम करने के लिए जा रहे थे. इस दौरान यह बड़ा हादसा हो गया. चर्चा है कि बस चालक नशे में था.
ग्रामीणों ने बताया कि कामता गांव के करीब दो सौ मजदूर दो बसों पर सवार होकर अपने परिवार के साथ ईंट भट्ठा पर काम करने उत्तर प्रदेश जा रहे थे. नालंदा के चंडी से दूसरे वाहन पर सवार होकर मजदूरों को यूपी के जौनपुर के रवाना होना था, लेकिन कामता हॉल्ट के पास अनियंत्रित होकर एक बस पेड़ से टकराई और सड़क किनारे लगभग 10 फीट गहरे गड्ढे में पलट गई. घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग बचाव कार्य में जुट गए. सूचना मिलने के बाद मौक पर पुलिस पहुंची. जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है.
पीड़ित का आया बयान
बस में सवार महिला बेबी देवी ने बताया कि बस की गति अधिक थी गति धीरे करने के लिए कहने के बाद भी चालक नहीं माना जिस कारण हादसा हुआ. जख्मी लोगों में घंटू मांझी, इंदल मांझी, संजय मांझी की पत्नी दुर्गा देवी, सुदामा प्रसाद की पत्नी सुजीता देवी, सुदामा मांझी, इंद्र मांझी की पत्नी गीता देवी, राकेश मांझी, मदन मांझी समेत अन्य लोग शामिल हैं.
घटना के बाद फरार हो गया चालक- पुलिस
वहीं, हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर कुछ जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. घटना के बाद चालक फरार हो गया. पूछताछ में बताया गया कि बस में क्षमता से अधिक यात्रियों को सवार किया गया था. वाहन जब्त कर पुलिस जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Bihar Hooch Tragedy: बिहार में शराब माफियाओं से सांठगांठ को लेकर सियासत गरमाई, RJD के आरोप पर बीजेपी बौखलाई