Nalanda News: प्रेम प्रसंग में युवक की गोली मारकर हत्या, 4 दिन बाद ईट भट्ठे के पास से सड़ी गली अवस्था में मिली लाश
युवक चार दिन से लापता था. वह बिहारशरीफ के एक सैलून में काम करता था. वहीं से चार दिन पहले 10 हजार रुपए लेकर घर के लिए निकला था, पर वह घर भी नहीं आया.
नालंदा: प्रेम प्रसंग को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद शव को ईट भट्टे के पास फेंक दिया गया. सोमवार को नगरनौसा थाना क्षेत्र के कोरारी गांव के बजरंग स्थान से पूर्व कांदर खंधा के पुराण ईंट भट्ठा के पास से सड़ी गली अवस्था में युवक की लाश मिली है. लाश मिलने की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इसके बाद मौके पर पास के गांव के लोगों की भीड़ जुट गई.
बताया जाता है कि युवक चार दिन से लापता था. किसी ने उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है. सूचना मिलने के बाद नगरनौसा थाना की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का कारण सामने आ रहा है. मृतक की पहचान जिले के चंडी थाना क्षेत्र के नैली बाहर गांव निवासी शंकर ठाकुर के 26 वर्षीय पुत्र कौशल कुमार के रूप में किया गया है.
ये भी पढ़ें- Nalanda News: यूपी की तर्ज पर नीतीश के गृह जिले में भी चला बुलडोजर, नाली निर्माण के लिए प्रशासन ने हटाया अवैध कब्जा
कुछ दिन पहले एक लड़की के साथ हुआ था फरार
घटना के संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि कौशल कुमार चार दिनों से लापता था. कौशल बिहारशरीफ में रहकर एक सैलून में काम करता था. वहीं से चार दिन पहले 10 हजार रुपए लेकर घर के लिए निकला था, पर वह घर भी नहीं आया. उन्होंने बताया कि कौशल कुमार की पहली पत्नी की मृत्यु के बाद दूसरा शादी हुई थी. उससे भी तलाक हो गया है. वहीं, कुछ माह पूर्व एक लड़की को लेकर चेन्नई भाग गया था. वहां से लौटने पर बिहारशरीफ में रहकर सैलून में काम करता था.
फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं
नगरनौसा थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का कारण स्पष्ट हो पाएगा. फ़िलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है. परिजन से पूछताछ किया जा रहा है. हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. युवक के सिर में छेद है, जिससे यह लग रहा है युवक को गोली मारी गई है. मामला जो भी हो, जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Gaya News: जमीन विवाद में RJD के पूर्व MLA के बेटे ने की फायरिंग, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ गिरफ्तार