Bihar News: नालंदा में बकरी की चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी
Nalanda News: मामला इस्लामपुर थाना क्षेत्र का है. मृतक युवक की पहचान पटना जिला के पोस्टल पार्क के रामबाबू दास के 30 वर्षीय पुत्र उपेंद्र दास के रूप में हुई है.
नालंदा: जिले के इस्लामपुर थाना इलाके के बूढ़ानगर मोहल्ला के रविदास टोला मे एक युवक की पीट पीटकर हत्या (Nalanda News) कर दी गई. हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैला गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया. घटना का खुलासा गुरुवार को हुआ है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की रात युवक को कुछ लोग फोन करके घर से बुलाया और पासवान टोली में लेकर चले गए. इसके बाद बकरी चोरी के आरोप में पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को खेत में फेंक दिया था.
'कुछ दिन पूर्व एक बकरी की चोरी हो गई थी'
मृतक की पहचान पटना जिला के पोस्टल पार्क के रामबाबू दास के 30 वर्षीय पुत्र उपेंद्र दास के रूप में हुई है. उपेंद्र दास के बारे में यह भी बताया जा रहा है कि वह अपने ससुराल बूढ़ानगर में रहता था. मृतक का साला विनीत कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक बकरी की चोरी हो गई थी. बकरी को बूढ़ानगर मोहल्ले में बेच दिया गया था. बकरी को खोजने के लिए बकरी मालिक बूढ़ानगर पहुंचा और उपेंद्र दास के घर कर पास बकरी को बंधा हुआ देखा था. इस पर बकरी मालिक को शक हुआ कि बकरी की चोरी उपेंद्र दास ने किया है. इसको लेकर यह घटना को अंजाम दिया गया है.
जांच के बाद मामला साफ हो पाएगा-पुलिस
वहीं, इस मामले को लेकर इस्लामपुर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि गुरुवार को मामले की जानकारी हुई. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि बीती रात फोन पर बुलाया गया फिर बकरी चोरी के शक में पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी गई है. मामला जो भी, जांच के बाद सब कुछ साफ हो पाएगा.