Bihar Crime: नालंदा में युवक की गोली मारकर हत्या, पांच दिन पहले आया था गांव, परिजनों को पत्नी पर अंदेशा
Nalanda News: मामला नूरसराय थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान नरेश प्रसाद यादव के 28 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
![Bihar Crime: नालंदा में युवक की गोली मारकर हत्या, पांच दिन पहले आया था गांव, परिजनों को पत्नी पर अंदेशा Nalanda News Youth shot dead after entering house in Bihar ann Bihar Crime: नालंदा में युवक की गोली मारकर हत्या, पांच दिन पहले आया था गांव, परिजनों को पत्नी पर अंदेशा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/04/570853070de4316c1459602eb67bb5571701695348093624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नालंदा: जिले के नूरसराय थाना इलाके के पहलदनगर गांव में सोमवार को दिनदहाड़े घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या (Nalanda News) कर दी गई. हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. गोली की आवाज सुनने के बाद ग्रामीणों ने स्थानीय थाना की पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की पहचान नरेश प्रसाद यादव के 28 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुई है. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना के समय युवक घर में अकेला था
सूचना मिलने के बाद मौके पर सदर डीएसपी नुरुल हक भी गांव पहुंचकर जांच शुरू कर दी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते पांच दिन पहले यह युवक अपने गांव आया था. वह युवक दूसरे प्रदेश में रहकर काम करता था, जिस समय घटना को अंजाम दिया गया उस समय वह युवक अकेला था. वहीं, मृतक युवक के पिता ने बताया कि बेटा पांच दिन पहले घर आया था, आज सुबह जब हम खेत में काम करने गए थे. दोपहर में पड़ोसी के द्वारा घटना की सूचना मिली. घर आए तो देखे कि उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा- एसपी
एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हो पाएगा. फिलहाल मौके पर डीएसपी जांच कर रही हैं. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. वहीं, मृतका की मौसी संजू देवी ने बताया कि 2 साल पहले बच्चे को छोड़ कर विक्की कुमार की पत्नी ने दूसरी शादी कर ली थी. इसके बाद पति और पत्नी में विवाद चल रहा था, वह चेन्नई में रहकर मजदूरी करता था. विक्की कुमार के दूसरी शादी की बात चल रही थी. परिजनों को आशंका है कि इस प्रतिशोध में हत्या की गई होगी.
ये भी पढे़ं: Firing In Patna University: बमबारी और गोलियों की आवाज से थर्राया पटना यूनिवर्सिटी कैंपस, जिंदा बम बरामद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)