नालंदा: जिले के नूरसराय थाना के अनधन्ना मोड़ के पास बुधवार की शाम एक युवक की पीट-पीटकर हत्या (Nalanda Crime) कर दी गई. घटनास्थल थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर है. युवक को सूद पर पैसे देने के नाम पर दोस्त ने बुलाकर अपने साथ ले गए और पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान नूरसराय थाना इलाके के जलालपुर गांव निवासी निरंजन कुमार के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है. 


दोस्तों से हो गया था विवाद


मृतक के परिजनों ने बताया कि निरंजन की मां की तबीयत खराब थी जिसके इलाज में लिए एक लाख रुपये सूद पर लेने के लिए उसके दोस्तों ने उसे बुलाया था. इस दौरान अंधना मोड़ के पास 15 से 20 की संख्या में लोगों उसके साथ मारपीट की. इस मारपीट में वह बुरी तरह से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती किया गया. वहां से चिकित्सकों ने बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. बिहारशरीफ सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


पुलिस जांच में जुटी


इस घटना को लेकर सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि युवक को पैसा देने के लिए कुछ लोगों ने बुलाया था. निरंजन की मां की तबीयत खराब है इसलिए बेटा पैसों का जुगाड़ कर रहा था. इसको लेकर विवाद हुआ और घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक युवक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस मामले में पुलिस ने छह लोगों पर नामजद और अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं, बता दें कि यह घटना नूरसराय थाना से मात्र पचास मीटर की दूरी पर पर हुई है लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.


ये भी पढ़ें: Mohan Bhagwat Bihar Visit: जेड प्लस सुरक्षा में रहेंगे मोहन भागवत, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम, जानें बिहार का कार्यक्रम