Nalanda Open University: 10 एकड़ में 116.65 करोड़ से बना NOU का भवन, CM नीतीश ने किया उद्घाटन, जानें खासियत
Nalanda Open University New Building: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कॉलेज कैंपस में घूम कर एक-एक चीजों को अच्छी तरह देखा. प्राचीन नालंदा महाविहार के जैसा दिखने वाला प्रशासनिक भवन सबसे खूबसूरत है.
![Nalanda Open University: 10 एकड़ में 116.65 करोड़ से बना NOU का भवन, CM नीतीश ने किया उद्घाटन, जानें खासियत Nalanda Open University: CM Nitish Kumar Inaugurated NOU Building in Nalanda Know Its Specialty ann Nalanda Open University: 10 एकड़ में 116.65 करोड़ से बना NOU का भवन, CM नीतीश ने किया उद्घाटन, जानें खासियत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/29/12ac7bf0bfe6e61005e24516699624551693295883753169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नालंदा: सिलाव प्रखंड अंतर्गत नालंदा खुला विश्वविद्यालय (Nalanda Open University) भवन का मंगलवार (29 अगस्त) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने उद्घाटन किया गया. इस मौके पर शिक्षा मंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री, समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कॉलेज कैंपस में घूम कर एक-एक चीजों को अच्छी तरह देखा. यूनिवर्सिटी के भवनों को 10 एकड़ में 116.65 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है.
क्या-क्या सुविधाएं?
इसमें प्रशासनिक भवन के अलावा, एकेडमिक बिल्डिंग, वीसी बंगला, प्रो. वीसी बंगला, प्रोफेसर बिल्डिंग, स्टाफ भवन के अलावा बॉयज एंड गर्ल्स हॉस्टल बने हैं. इसके अलावा प्रोफेसर बिल्डिंग (ग्राउंड प्लस पांच) के दो भवन हैं, इनमें 24 थ्री-बीएच और 24 टू-बीएच के फ्लैट बने हैं. स्टाफ बिल्डिंग (ग्राउंड प्लस पांच) के दो भवन भी हैं. इसमें 24-24 फ्लैट हैं. 100 क्षमता वाला गर्ल्स हॉस्टल (ग्राउंड प्लस दो) बने हैं. इसी तरह 140 की क्षमता वाले (ग्राउंड प्लस तीन) बॉयज हॉस्टल बना है.
खाने-पीने के लिए भी सुविधा
प्राचीन नालंदा महाविहार के जैसा दिखने वाला प्रशासनिक भवन सबसे खूबसूरत है. छात्र-छात्राओं के खाने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस डायनिंग हॉल भी बनाया गया है. अतिथिशाला भी बनाया गया है ताकि यहां आने वाले लोगों को ठहरने के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े. यूनिवर्सिटी के कुलपति व गणितज्ञ डॉ. कृष्ण चंद्र सिन्हा, प्रो. वीसी डॉ. संजय कुमार, रजिस्ट्रार डॉ. मो. हबीबुर्रहमान, रजिस्ट्रार (एग्जाम) डॉ. नीलम कुमारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
नालंदा खुला विश्वविद्यालय के उद्घाटन पर नीतीश कुमार ने कहा कि बहुत ही सुंदर भवन बनकर तैयार है. पहले पटना में छोटी से जगह में चल रहा था. यहां भी आकर कोई पढ़ना चाहे तो उनके लिए भी व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें- Bihar Caste Survey: सीएम नीतीश बोले- 'चुनाव कभी भी हो सकता है...', SC में केंद्र के हलफनामा पर आई पहली प्रतिक्रिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)