नालंदा: पावापुरी ओपी थाना इलाके के एक गांव से चार किशोरियों के लापता होने की खबर सामने आई है. बीते मंगलवार (10 अक्टूबर) को सभी किशोरियां पढ़ने के लिए स्कूल निकली थीं. अचानक ये सभी गायब हो गईं. गायब हुई छात्राओं के परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन किसी का कुछ पता नहीं चला. एक किशोरी के पिता ने पावापुरी ओपी थाना में बुधवार की रात आवेदन देकर घटना की जानकारी दी. गायब हुई छात्राओं को बरामद करने की गुहार लगाई है.
बताया गया कि लापता सभी छात्राएं एक ही गांव की रहने वाली हैं. थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार चारों छात्राएं मंगलवार की सुबह आठ बजे पढ़ने के लिए स्कूल निकली थीं. स्कूल की छुट्टी तो हो गई लेकिन कोई घर नहीं पहुंचा. हर दिन एक साथ चारों छात्राएं स्कूल जाती थीं. स्कूल से जब नहीं लौटीं तो परिजन खोजबीन करने लगे. कहीं पता नहीं चला तो लापता की जानकारी थाने को दी गई.
प्रेम प्रसंग का हो सकता है मामला
इस घटना को लेकर परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे हैं. चारों लापता छात्राओं में दो सगी बहनें हैं. वहीं दो सहेलियां हैं. घटना के बाद लापता छात्राओं के घर के लोग शोक में हैं. सकुशल बरामदगी को लेकर आस लगाए बैठे हैं. इस मामले में पावापुरी ओपी थाना प्रभारी अनीता देवी ने बताया कि चारों छात्राओं के गायब होने की सूचना मिली थी. रात में थाने में आवेदन दिया गया है. मामला दर्ज कर लिया गया. पुलिस जांच में जुट गई है. प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है. टेक्निकल स्तर से भी जांच की जा रही है. जल्द बरामद कर लिया जाएगा.
15 से 16 साल के आसपास है छात्राओं की उम्र
इधर राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि मंगलवार को छात्राएं पढ़ने के लिए स्कूल निकलीं लेकिन घर नहीं लौटीं. परिजनों ने खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला. थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस जांच कर रही है. गायब हुई चारों छात्राओं की उम्र 15 से 16 साल के बीच है. एक साथ चार छात्राओं के गायब होने से लोग हैरान हैं. पुलिस जल्द छात्राओं को बरामद कर लेगी.