नालंदा: चंडी थाना इलाके में छात्रा की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद लोगों में जबरदस्त उबाल देखने को मिला. गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. हिलसा-थरथरी मार्ग पर शनिवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर हिलसा एवं चंडी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और समझाने बुझाने का प्रयास करने में जुट गई. लेकिन ग्रामीण इतने उग्र हो गए कि पथराव के साथ साथ लाठी-डंडे लेकर पुलिस पर ही ग्रामीण हमला करने लगे.


चंडी थाना पुलिस को ग्रामीणों ने सड़क से लेकर खेत तक दौड़ा दौड़ा कर पिटाई कर दी जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और पुलिस के जवाब जान बचाकर भाग निकले. बताते चलें कि 3 दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में एक छात्रा जख्मी हो गई थी जिसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में लाया गया मगर बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेज दिया गया था,  इलाज के क्रम बीती रात मौत हो गई है.



हिलसा थाना इलाके के अरपा पंचायत के भट्ट बीघा गांव निवासी अरुण प्रसाद की पुत्री निशा कुमारी थी जो इंटरमीडिएट की परीक्षा देने जा रही थी, इस दौरान सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गई थी,  फिलहाल शनिवार को सड़क जाम को की सूचना पर हिलसा पुलिस एवं चंडी पुलिस पहुंची थी और जाम छुड़ाने का प्रयास किया जा रहा था, इस दौरान भीड़ आक्रोशित हो गई और पुलिस पर ही पथराव करते हुए लाठी डंडे से पिटाई करने लगे.


अक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को दौड़ा दौड़ा कर पीटा है. घटना की जानकारी मिलते डीएसपी हिलसा और भारी संख्या में पुलिस बल को पुलिस लाइन से भेजा गया है. फिलहाल घटनास्थल पर स्थिति तनावपूर्ण है.


इसे भी पढ़ें: Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री से मिलने पहुंची बंगाल की मुस्लिम महिला, काठमांडू से आये भक्त की बात सुनकर चौंक जाएंगे आप