Nalanda Poisonous Liquor: प्रशासन ने माना- जहरीली शराब से हुई 11 लोगों की मौत, पांच लोगों को किया गिरफ्तार, पढ़ें अपडेट खबर
पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर के अनुसार सभी के पेट से शराब की गंध आ रही थी. विसरा को जांच के लिए पटना भेजा गया है. तत्काल सोहसराय थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है.
नालंदाः जिले के सोहसराय थाना इलाके के छोटी पहाड़ी मोहल्ले में हुई मौत मामले में अब इसकी पुष्टि हो गई है कि 11 लोगों की जान जहरीली शराब पीने से गई है. रविवार को खुद नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है. अब तक बीमारी से मौत का दावा करने वाले पुलिस प्रशासन ने कुबूल कर लिया है कि सभी लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है.
चलाया गया कॉम्बिंग ऑपरेशन
नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि अब तक इस कांड में 11 लोगों की मौत हो चुकी है. सभी के शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर के अनुसार सभी के पेट से शराब की गंध आ रही थी. बावजूद सभी के विसरा को जांच के लिए पटना भेजा गया है. अब तक इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला कर देसी, विदेशी शराब और शराब बनाने के उपकरण को बरामद करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Vaccine: मधेपुरा के बाद अब पटना में सिविल सर्जन ने ले ली पांच बार वैक्सीन? सामने आई यह बात
थानेदार को किया जा चुका है निलंबित
इधर इस मामले में सोहसराय थाने में छह अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं, इस मामले में रविवार को तत्काल सोहसराय थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है. उत्पाद विभाग की क्या भूमिका है इसका स्पष्टीकरण पूछा गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि आगे भी इस इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा. साथ ही इस इलाके में ऐसे कई घरों का निर्माण किया गया है जो देखने से अवैध मालूम होता है. इसकी जांच कर यहां से हटने के नोटिस दिया जाएगा नहीं तो जबरन हटाया जाएगा.