नालंदाः बिहार के नालंदा में कथित तौर पर जहरीली शराब (Poisonous Liquor Nalanda) से मरने वालों की संख्या पहुंचकर 12 हो गई है. आज रविवार को दो और लोगों ने इलाज के क्रम में दम तोड़ा है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. इसके बाद ही साफ हो पाएगा कि मौत के पीछे असली वजह क्या है. हालांकि इस मामले में अब कार्रवाई होनी भी शुरू हो गई है. घटना को लेकर रविवार को सोहसराय थाना के प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है.


पूरी घटना नालंदा के सोहसराय थाना क्षेत्र इलाके के छोटी पहाड़ी मोहल्ले और हरगामा पंचायत की है. घटना के बाद यहां भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों के साथ नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और नालंदा एसपी अशोक मिश्रा पहुंचे थे. शनिवार शाम तक छह लोगों का पोस्टमार्टम हो चुका था. घटनास्थल पर पहुंचकर डीएम और एसपी ने मृतक के परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ की थी.


यह भी पढ़ें- Bihar Board Inter Admit Card 2022: इंटर की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, तय समय से पहले कर लें डाउनलोड, देखें डायरेक्ट लिंक


घटना के पीछे जो भी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा: डीएम


जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने तीन लोगों की मौत की बात अन्य कारणों से होने की कही थी. उन्होंने कहा था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत के पीछे की वजह क्या है. जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छोटी पहाड़ी इलाके को चार हिस्सों में बांटकर शराब माफिया के विरुद्ध कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाने की बात कही. कहा कि इस घटना के पीछे जो भी होगा उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. 


यह भी पढ़ें- VIDEO: पटना में बीच सड़क पर युवती ने CO का कॉलर पकड़ा- कहने लगी ये मेरा पति है, सब कुछ है, 'साहब' की गाड़ी तक फूंक दी