नालंदा: जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में सोमवार (9 अक्टूबर) को पुलिस ने छापेमारी कर अवैध हथियार समेत कई सामाग्री को जब्त किया है. मौके से पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री के संचालक को गिरफ्तार भी कर लिया. संचालक की पहचान चिकसौर थाना इलाके के मिर्जापुर गांव निवासी स्व शिवलाल मिस्त्री के पुत्र शिशुपाल मिस्त्री के रूप में हुई है.


बताया जा रहा है कि मिनी गन फैक्ट्री में देसी हथियार को बनाकर दूसरी जगह भेजा जाता था. ऐसा कहा जा रहा है कि यह मिनी गन फैक्ट्री काफी दिनों से संचालित हो रही थी, लेकिन पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी थी. 


गुप्त सूचना पर हुई पुलिस की छापेमारी


नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा को गुप्त सूचना मिली थी कि मिर्जापुर गांव में अवैध मिनी गन फैक्ट्री चल रही है. एसपी के निर्देश पर पुलिस की दो टीम गठित की गई. हिलसा सर्किल इंस्पेक्टर समेत 17 पुलिसकर्मी को छापेमारी में लगाया गया था. पुलिस टीम ने अचानक गांव में छापेमारी कर हथियार के जखीरा को बरामद कर लिया. पुलिस मौके से पांच कट्टा, एक अर्ध निर्मित कट्टा, कट्टा के 24 बैरल, दस बट, मोबाइल समेत हथियार बनाने वाले काफी मात्रा में कई उपकरण को बरामद किया गया है. 


अन्य लोगों की होगी जल्द गिरफ्तारी


इस पूरे मामले में हिलसा के डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. काफी मात्रा में हथियार बनाने वाले उपकरण को बरामद किया गया है. मिनी गन फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार किया गया जिससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस की पूछताछ में बताया कि मिनी गन फैक्ट्री से हथियार को दूसरी जगह भेजा जाता था. पुलिस ने जब्त मोबाइल समेत अन्य टेक्निकल माध्यम से जांच कर रही है. इसमें शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा.  


ये खबरें पढ़ें: Madhubani News: मधुबनी में घर में घुसे 50 से 60 डकैत, 20 लाख से अधिक की लूट, गोली चलाई, बम फेंका, 7 लोग घायल