नालंदा. हिलसा थाना इलाके के बढ़नपुरा खंधा (Badhanpura Khandha) से 24 मार्च को मिली सिर कटी लाश की गुत्थी को पुलिस (Nalanda Police) ने सुलझा लिया है. डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने सोमवार (27 मार्च) को मामले का खुलासा करते हुए कहा कि जादू-टोना से पुत्र की जान लेने के आरोप में दंपती ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर धारदार हथियार से गला रेतकर युवक की हत्या की थी. इसके बाद आरोपियों ने मृतक युवक के धड़ को जमीन के अंदर दफन कर दिया था.
डीएसपी ने बताया कि तकनीकी सबूत के आधार पर घटना में शामिल होने के आरोप में पुलिस ने दो सगी बहनों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पूछताछ में मामले का खुलासा कर दिया. इनकी निशानदेही के आधार पर शव बरामद होने के बाद घटना की आगे की जांच के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एसआईटी का गठन किया था. इसके बाद पुलिस ने तकनीक की मदद से शव की पहचान की थी. मृतक की पहचान पटना जिले के गौरीचक थाना इलाके के हुंडेल गांव निवासी 25 वर्षीय तपेश्वर मांझी के रूप में हुई है.
जादू-टोना से बेटे को मारने का लगाया था आरोप
इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला मोहद्दीपुर निवासी तेतर मांझी की पत्नी सोना देवी और इसकी बहन पिंकी देवी है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया है कि मृतक तपेश्वर मांझी झाड़-फूंक का काम करता था. तेतर मांझी ने अपने बीमार पुत्र मनीष की झाड़-फूंक कराई थी, लेकिन इलाज के दौरान मनीष की मौत हो गई थी. इसके बाद परिजन चंदन पर जादू-टोना कर जान से मारने का आरोप लगा रहे थे.
ऐसे बनाई हत्या की योजना
इसका बदला लेने के लिए चंदन को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. इसी शक में दंपती ने सहयोगियों के साथ मिलकर युवक की हत्या की साजिश रची. इसके बाद एक दिन युवक को झाड़-फूंक करने का झांसा देकर आसाढ़ी गांव बुलाया. फिर बदमाशों ने सुनसान स्थान पर ले जाकर सिर काट कर युवक की हत्या कर दी. आरोपियों ने सिर को कहीं और छिपा दिया है जो अब भी बरामद नहीं हो सका है. वहीं, पुलिस ने छापेमारी के दौरान आरोपियों के घर से हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार और कुदाल बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः Patna College Fire: पटना कॉलेज में लगी भीषण आग, लाइब्रेरी की किताबें जलीं, मौके पर पहुंचीं दमकल की 4 गाड़ियां