नालंदा: दीपनगर थाना क्षेत्र के मेहनौर गांव में सोमवार की सुबह एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शख्स की पहचान मेहनौर गांव निवासी स्वर्गीय नथुन यादव के 45 वर्षीय पुत्र संतोष यादव के रूप में हुई है. सुबह-सुबह फोन कर उसे घर से बुलाया और ताबड़तोड़ गोली चला दी गई. संतोष यादव को चार गोली लगी. गोलियों की आवाज से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी के बाद गांव और आसपास के लोग जुट गए.
क्या है पूरा मामला?
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक संतोष यादव का गांव में ही पोल्ट्री फार्म था. बदमाशों ने सुबह फोन कर संतोष यादव से कहा कि मुर्गी फार्म में लाइट बंद है. आकर जला दो. फोन पर मिली इस सूचना के बाद संतोष यादव घर से बाहर निकला और मुर्गी फार्म के पास पहुंचा. इतनी ही देर में बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. चार गोली सीने में लगी और मौके पर ही संतोष यादव ने दम तोड़ दिया.
फोन कर किसने बुलाया?
संतोष यादव को किसने फोन कर बुलाया था इसके बारे में कुछ पता नहीं चला है. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. हालांकि जांच के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर डीएसपी डॉक्टर शिबली नोमानी भी मौके पर पहुंचे. आसपास के लोगों और परिजनों से पूछताछ की.
इस मामले में सदर डीएसपी डॉक्टर शिबली नोमानी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दलबल के साथ पहुंची. परिजनों से पूछताछ की गई है. परिजनों ने बताया है कि फोन कर संतोष यादव को घर से बुलाया गया था. इसके बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. घटना का कारण स्पष्ट रूप से नहीं बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फोन किए गए नंबर से भी पता चल सकेगा कि किसने फोन किया था.
यह भी पढ़ें- Bihar Police Encounter: बिहार के सीतामढ़ी में शराब तस्कर और पुलिस में मुठभेड़, एक धंधेबाज की मौत, तीन गिरफ्तार