नालंदा: हिलसा थाना क्षेत्र के पेंदापुर गांव में बदमाशों ने एक आरएमपी डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी. मंगलवार (19 सितंबर) की सुबह लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन परिजन प्रेम प्रसंग में गोली मारकर हत्या करने की बात कह रहे हैं.


मृतक का पहचान 28 वर्षीय निरंजन के रूप में हुई है. वह बेन थाना इलाके के कौआकोल के रहने वाला था. इस मामले में हिलसा थाने की पुलिस घटनास्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक निरंजन बेन में एक निजी क्लीनिक चलाता था. इस निजी क्लीनिक में कई स्टाफ हैं. चर्चा है कि नर्सिंग होम में काम करने वाली एक नर्स ने डॉक्टर को हिलसा बुलाया था. इसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है.


परिजनों ने बताया लड़की का नाम


इस पूरे मामले में मृतक निरंजन की मां माया देवी ने बताया है उनका बेटा आरएमपी डॉक्टर था. निजी क्लीनिक चलाता था. सोमवार की शाम निरंजन हिलसा जाने की बात बताकर गया था. हिलसा की एक नर्स थी जो इस क्लीनिक में काम करती थी. उसी के कहने पर निरंजन हिलसा गया था. पुलिस ने सूचना दी कि बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. निरंजन की मां ने वर्षा नाम की लड़की पर हत्या कराने का आरोप लगाया है. घटनास्थल पर खून के धब्बे ताजे थे. माना जा रहा है कि देर रात या अल सुबह हत्या की गई होगी.


जल्द होगा मामले का खुलासा


हिलसा थाना प्रभारी गुलाम सरोवर ने बताया कि दो गोली मारी गई है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. परिजनों ने प्रेम प्रसंग में हत्या करने की बात कही है. मामला जो भी जांच की जा रही है. जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Samastipur News: जिसके लिए व्रत किया वही बना हत्यारा, समस्तीपुर में तीज के दिन पति ने की पत्नी की हत्या, जानें मामला