Road Accident: एक बाइक पर 7 लोग, नालंदा में 5 बच्चों के साथ पत्नी को लेकर जा रहा था पति, दुर्घटना में महिला की मौत
Nalanda News: पति अपनी पत्नी को और पांच बच्चों को लेकर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था. महिला को गंभीर चोट लगी थी. पटना रेफर किया गया था.
नालंदा: सारे थाना इलाके के बाईपास में गुरुवार (25 मई) की शाम एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. एक बाइक पर ही सात लोग सवार थे. पति अपनी पत्नी को और पांच बच्चों को लेकर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था. इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर बाईपास में सड़क किनारे गिर गई. हादसे में महिला को गंभीर चोट लगी. इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने गंभीर हालत में पटना रेफर किया था लेकिन महिला की मौत हो गई.
खुशी का माहौल मातम में पसरा
मृतक महिला की पहचान रहुई थाना इलाके के पेशौर गांव निवासी रंजीत पासवान की 32 वर्षीय पत्नी रेणु देवी के रूप में हुई है. पति के साथ पत्नी शादी में शामिल होने के लिए अपने मायके जा रही थी. महिला का मायका अस्थावां थाना इलाके के उगावां में है. रास्ते में हुई इस घटना के बाद खुशी का माहौल मातम में पसर गया.
बाइक सवार बाकी लोग सुरक्षित
महिला के परिजन पिंटू पासवान ने बताया कि पूरा परिवार एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहा था. रास्ते में सारे थाना इलाके के बाईपास में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. गंभीर चोट लगने से रेणु देवी की मौत हो गई. बाइक सवार बाकी लोग ठीक हैं.
वहीं दूसरी ओर एक बाइक पर सात लोगों के सवार होने को लेकर सदर अस्पताल में यह चर्चा का विषय बन गया. लोग इसे लापरवाही बताने लगे. वहीं घटना के बाद सारे थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की जानकारी मिली थी. घटना के बाद महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया था. इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई. घटना के संबंध में पति ने कहा कि पटना में ही पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: होमवर्क बनाकर स्कूल नहीं आया था बच्चा, शिक्षक ने छत से छात्र को फेंका, थाने पहुंचा मामला, आरोपित गिरफ्तार