नालंदा: सिलाव थाना क्षेत्र के हाईस्कूल के पास गुरुवार (28 सितंबर) की दोपहर एक बच्चे को बचाने के चक्कर में बाइक चालक ने नियंत्रण खो दिया. इससे बाइक जोरदार तरीके से डिवाइडर से टकरा गई और उसमें भयानक आग लग गई. बाइक सवार की सूझबूझ से बच्चे की जान तो बच गई लेकिन बाइक जलकर राख हो गई. बाइक सवार कुछ समझता तब तक देखते ही देखते बाइक धू-धू कर जलने लगी.
यह देख स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. लोगों ने स्थानीय थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस दल बल के साथ थाने में मौजूद अग्निशामक गाड़ी के साथ मौके पर पहुंची. इसके बाद जाकर आग पर काबू पाया गया.
बिहारशरीफ से गांव जाते वक्त हुआ हादसा
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिलाव थाना क्षेत्र के बरकार गांव निवासी मो. फरहान बाइक चलाकर किसी काम से बिहारशरीफ आया था. गांव लौटने के दौरान सिलाव हाई स्कूल के पास एक बालक सड़क पार कर रहा था. बाइक तेज रफ्तार में थी. उसी दौरान बाइक सवार ने अपना संतुलन खो दिया जिससे बाइक डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई.
पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुटी है
सिलाव थाना के दारोगा पंकज कुमार ने बताया कि सड़क पर बच्चे को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार में बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई. इस घटना की सूचना मिली थी. पुलिस थाना में मौजूद दमकल की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंची. इसके बाद आग को बुझाया गया तब तक बाइक जल गई. बाइक सवार जख्मी हो गया था. उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिलाव में भर्ती कराया गया. उसकी स्थिति फिलहाल ठीक है. जख्मी के परिजनों को सूचना दी गई है. सूचना मिलने के बाद परिजन अस्पताल पहुंच गए. पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुटी है.
यह भी पढ़ें- Lalan Singh News: बीजेपी के खिलाफ खूब बोले ललन सिंह, कहा- 'नीतीश कुमार 7 जन्म में भी...', जानें मनोज झा पर क्या कहा