नालंदा: दीपनगर थाना इलाके के टोल प्लाजा के पास शनिवार को बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक पर सवार दो युवक की मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने टोल प्लाजा के पास सड़क को जाम कर दिया. वहीं, सड़क जाम की सूचना मिलने पर ग्रामीणों को समझाने पहुंची पुलिस की 112 आपात वाहन को भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर सड़क पर उलट दिया गया. मृतक की पहचान शाहबाज आलम और मोहम्मद इरफान के रूप में हुई है. दोनों सब्बैत गांव के रहने वाले हैं.


घटना के संबंध में बताया जाता है कि सबैत गांव के मोहम्मद शमशाद के रिश्तेदारी में आज बारात आनी थी जिसको लेकर दोनों युवक बिहार शरीफ से सामान लेकर सब्बैत गांव जा रहे थे. इसी दौरान निर्माणाधीन टोल टैक्स के पास अनियंत्रित बस ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने जमकर बवाल किया. फिलहाल स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.


ये भी पढ़ें- Nawada News: एक महिला ने चार बच्चों को दिया जन्म, नवजात को देखने के लिए अस्पताल में जुटी भीड़


उपद्रवियों के खिलाफ होगी कार्रवाई


दीपनगर थाना अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद 112 आपात की गाड़ी को मौके पर भेजा गया था, लेकिन आक्रोशित भीड़ ने 112 गाड़ी पर तैनात पुलिसकर्मियों को खदेड़ दिया और दो पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर सड़क पर पलट दिया. एक डॉक्टर की गाड़ी को भी छतिग्रस्त कर दिया गया है. इस मामले में उपद्रव करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है.


परिजनों को दी जाएगी सहायता राशी


इधर, मृतक के घर पर शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई है. बिहार शरीफ के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मैं खुद घटनास्थल पर पहुंचा था, जहां उपद्रवियों ने हंगामा और तोड़फोड़ किया है. उन पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशी दी जाएगी.


ये भी पढ़ें- Patna News: विमेंस कॉलेज के पास जाम हटा रहे पुलिसकर्मी को एक शख्स ने पीटा, अन्य जवानों ने किया गिरफ्तार