नालंदाः राजगीर थाना क्षेत्र के विस्थापित के पास सड़क हादसे में तीन किशोरों की मौत हो गई. तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर मजदूरी करने के बाद घर लौट रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. इसके बाद बाइक पुल से नीचे गिर गई. घटनास्थल पर ही दो किशोरों की मौत हो गई. वहीं तीसरे ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. सभी राजगीर थाना क्षेत्र के राम हरिपिंड मोहल्ले के रहने वाले बताए जा रहे हैं.


मृतकों में राजाराम सिंह का 14 वर्षीय बेटा आदित्य कुमार, स्वर्गीय सत्येंद्र का 16 वर्षीय बेटा रंजन कुमार शामिल है. वहीं तीसरे किशोर का नाम रोशन कुमार है जिसकी उम्र 14 साल है. रोशन की इलाज के दौरान मौत पटना में हुई है. ये लोग आयुध फैक्ट्री के पास मजदूरी करने के लिए गए हुए थे. लौटने के दौरान तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे. रास्ते में यह घटना हो गई.


यह भी पढ़ें- Bihar Sanskrit Shiksha Board: मध्यमा परीक्षा में एक साथ पकड़े गए 55 स्कॉलर, युवती समेत 47 महिलाएं इसमें शामिल 


तीनों किशोर एक ही गांव के रहने वाले थे


जानकारी के अनुसार, बाइक सवार तीनों किशोर एक ही गांव के रहने वाले थे. मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया है. एक साथ गांव में तीन मौत के बाद मातम पसर गया है. इस घटना को लेकर राजगीर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत घटनास्थल पर हो गई थी. वहीं एक की मौत पटना में इलाज के दौरान हुई है. फिलहाल तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: आधी रात AK-47 से गूंज उठा सिवान, निर्दलीय MLC उम्मीदवार रईस खान पर हमला, एक शख्स की मौत, 4 लोग घायल