नालंदा: जिले के दीपनगर थाना इलाके के राणा बीघा गांव के पास सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. घटना सोमवार रात की है. जिन दो लोगों की मौत हुई है वो रिश्ते में मामा और भांजा लगते थे. पूजा करने के लिए एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग निकले थे लेकिन रास्ते में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने तीनों को कुचल दिया.
मृतकों की पहचान नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के धुरिहर गांव निवासी पप्पू पांडेय के पुत्र परशुराम पांडेय (20 साल) और दीपनगर के मघड़ा गांव निवासी मुरारी पांडेय के पुत्र नीतीश कुमार (16 साल) के रूप में की गई है. ये दोनों रिश्ते में भांजा लगते थे. वहीं सड़क हादसे में तीसरे जख्मी शख्सी की पहचान गोपाल पांडेय के पुत्र दिनेश उर्फ कारू पांडेय (22 साल) के रूप में हुई है. गंभीर स्थिति को देखते हुए कारू पांडेय का पटना में इलाज चल रहा है.
घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक फरार
सड़क हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर दीपनगर थाने की पुलिस पहुंची. सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया. एक घायल की नाजुक हालात को देखते हुए डॉ. ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों शव को परिजनों को सौंप दिया. ट्रैक्टर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
पूजा अर्चना कराने निकले थे
घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि सभी बाइक से कोसुक घाट पर पूजा अर्चना कराने के लिए निकले थे. इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दीपनगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई है. एक युवक जख्मी है. परिजनों को शव सौंप दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Kartik Purnima 2022: जहानाबाद में कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के दौरान हादसा, पोखर में डूबने से दो चचेरी बहनों की मौत