Nalanda News: पहाड़ पर लगेगी आग तो बुझाएगा रोबोट, जयपुर से आया XENA 5.0, उठा सकता है 520 किलो वजन
Nalanda Robot XENA 5.0: राजगीर के पहाड़ों के जंगल से होते हुए XENA 5.0 ऑल-टेरेन रोबोट का प्रशिक्षण हुआ. यह आग बुझाने के साथ आग में फंसे लोगों को भी अपने साथ बाहर ला सकता है.
नालंदा: अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर के वैभारगिरी पहाड़ पर गर्मी के समय में आग लगने की घटाएं बढ़ जाती हैं. इसी साल अचानक पहाड़ पर आग लगी भी थी जिससे कई जड़ी बूटी को नुकसान पहुंचा था. आग की सूचना पर अग्निशामक की दस्ता मौके पर पहुंच जाती है लेकिन कर्मियों को आग बुझाने में काफी परेशानी होती है. ऐसी परिस्थिति से लड़ने के लिए अब एक रोबोट को लाया गया है. सोमवार (29 मई) को प्रशिक्षण का वीडियो विभाग की ओर से जारी किया गया.
राजगीर के पहाड़ पर डेमो के लिए जयपुर से इस रोबोट को लाया गया था. वन विभाग की ओर से राजगीर के पहाड़ों के जंगल से होते हुए XENA 5.0 ऑल-टेरेन रोबोट का प्रशिक्षण हुआ. इन्सोल मल्टीक्लीन इक्विपमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा निर्मित XENA 5.0 ऑल-टेरेन रोबोट आग बुझाने के साथ आग में फंसे लोगों को भी अपने साथ बाहर ला सकता है.
90 मीटर दूर तक फेंकेगा पानी
इस रोबोट की खासियत के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि यह इतना ताकतवर है कि 90 मीटर की दूरी तक पानी फेंक सकता है. इतना ही नहीं यह अपने ऊपर 520 किलो वजन भी उठा सकता है. बताया गया कि XENA 5.0 रोबोट को पांच किलोमीटर की दूरी से नियंत्रित किया जा सकता है जो अग्निशामकों को सुरक्षित रूप से संचालित करने और आग बुझाने में मदद भी कर सकता है.
इसका प्रदर्शन राजगीर वन विभाग के अधिकारी विकास अहलावत, हेमंत पाटिल की उपस्थिति में हुई. डीएफओ विकास अहलावत ने बताया कि प्रशिक्षण राजगीर में दिया गया है. राजगीर के पहाड़ों पर रोबोट को चलाया गया जो सफल रहा. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में पहाड़ पर आग लगने के बाद जिस तरह से परेशानी होती थी अब उस परेशानी को दूर करने के लिए इस रोबोट को लाया गया है. जल्द ही इसका एक और प्रशिक्षण राजगीर के वैभारगिरी पहाड़ पर किया जाएगा. प्रशिक्षण 26 और 27 दो दिन हुआ था.
यह भी पढ़ें- Bihar News: कभी बन जाता था 'निशांत राज' तो कभी 'निशांत रेज़ा', नाम बदलकर करता था ये काम, जानकर पुलिस के उड़े होश