नालंदा: बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार (Shrawan Kumar) शुक्रवार को नालंदा पहुंचे. वहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) को आड़े हाथों लेते हुए हमला बोला. गिरिराज सिंह द्वारा बिहार में धर्मांतरण कानून बनाने की मांग पर श्रवण कुमार ने कहा कि कानून तो हर चीज के लिए है. पहले बिहार में मजदूरों की दशा को देखें. गिरिराज जिस विभाग के मंत्री हैं और मनरेगा के तहत बिहार के मजदूरों को काम नहीं मिल रहा वह पलायन कर रहे. इसपर प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) को उन्हें सुझाव देना चाहिए न कि इधर-उधर बयानबाजी करनी चाहिए.
पहले अपने विभाग की समस्या देखें फिर इधर-उधर का बोलें
श्रवण कुमार ने कहा कि कानून हर चीज के लिए है. पहले आदमी को पेट के लिए रोटी चाहिए और काम चाहिए. देश में महंगाई इस कदर बढ़ रही है कि लोग परेशान हैं. इसके बारे में गिरिराज सिंह को प्रधानमंत्री को सुझाव देना चाहिए. प्रधानमंत्री को सुझाव देना चाहिए कि गिरिराज सिंह जिस विभाग के मंत्री हैं और बिहार में मजदूर को मनरेगा में काम नहीं मिल रहा है तो मजदूर बिहार से बाहर गुजरात, हरियाणा, पंजाब जा रहे हैं. इसको पहले रोकना चाहिए, लेकिन गिरिराज सिंह इधर-उधर का बयान दे रहे है. इधर-उधर का बयान देने से समाज और रोजगार नहीं चलता और मिलता है, लेकिन गिरिराज सिंह इधर-उधर का बयान देकर लोगों को भ्रमित करते रहते हैं. दिल्ली में सरकार है पहले रोटी, रोजगार का इंतजाम करे. इधर उधर बयानबाजी करने से राज्य और देश नहीं चलता है.
सुशील मोदी पर भी हमला
बिहार शरीफ सर्किट हाउस में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सुशील मोदी अनेक प्रकार के बयान देते रहते हैं. उन्हें अखबारों और मीडिया में बने रहना है. कुछ भी बयान देते रहें हमें कुछ नहीं कहना है. आगे कहा कि मैं एक बात ज़रूर कहता हूं कि बिहार की सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गरीबों के हित में काम करते हैं. पिछड़ों के हित में काम करते हैं. कई उदाहरण है मेरे पास. सात निश्चय योजना के बारे में महात्मा गांधी, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, सरदार पटेल, लोहिया जी, जननायक कर्पूरी ठाकुर सोचते थे. इस योजना को धरातल पर उतारने का काम हमारी सरकार ने किया है. घर, बिजली, पानी, शौचालय ये सब देने का भी काम किया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Love Story: सहरसा के युवक पर फिदा हुई जर्मन की मार्था, बेहद रोचक है ये प्रेम कथा