Nalanda Firing: नालंदा में दो पक्षों में विवाद के बाद पथराव और फायरिंग, DM-SP मौके पर पहुंचे, क्या है मामला?
Nalanda Firing News: दो पक्षों में विवाद के बाद करीब आठ से 10 राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है. मौके पर पुलिस पहुंची जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण में किया गया है.
Nalanda News: नालंदा जिले के बिहार थाना इलाके के बैगनाबाद मोहल्ले में सोमवार (29 अप्रैल) की रात दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर पथराव और फायरिंग की घटना हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा, डीएसपी और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद जाकर स्थिति को नियंत्रण में किया गया.
घटना के संबंध में चर्चा है कि बैगनाबाद मोहल्ले में सोमवार को जेल से छूटकर आए ब्राउन शुगर के धंधेबाजों का दो गुट अंधेरा होते ही भिड़ गया. दोनों पक्षों ने ही आपस में लड़ाई के दौरान फायरिंग और पथराव किया है. ऐसी चर्चा है कि पुलिस ने भी कुछ राउंड फायरिंग की है. इसके बाद भीड़ तितर-बितर हुई. फिलहाल पुलिस खुद पर हमले और जवाबी फायरिंग की बात इनकार कर रही है. इतना ही नहीं उपद्रवियों ने स्ट्रीट लाइट को भी क्षतिग्रस्त कर मोहल्ले में अंधेरा कर दिया था.
पूर्व वार्ड पार्षद ने बताई पूरी बात
इस पूरे मामले में पूर्व वार्ड पार्षद बाबर मल्लिक ने बताया कि इस इलाके में ब्राउन शुगर की बिक्री और सेवन करने वालों का शाम में जमावड़ा लगता है. कुछ दिन पहले ब्राउन शुगर के साथ बिहार थाना की पुलिस ने कुछ युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था. इसके बाद वे धंधेबाज जमानत पर बाहर आए हैं. जमानत पर बाहर आए बदमाशों का आरोप है कि मोहल्ले के कुछ युवकों ने पुलिस को सूचना देकर उन्हें पकड़वाया है. इसी को लेकर यह विवाद हुआ है. करीब आठ से 10 राउंड फायरिंग हुई है.
एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद डीएम, एसडीएम, डीएसपी समेत भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची. बदमाशों ने उत्पात मचाया है. जांच और चिह्नित किया जा रहा है. पूछताछ में पता चला कि बच्चों-बच्चों के बीच झगड़ा के बाद दो पक्षों में रोड़ेबाजी हुई थी.
यह भी पढ़ें- Bhagalpur Accident: भागलपुर में भीषण हादसा, स्कॉर्पियो पर पलटा ट्रक, 6 बारातियों की मौत, 3 गंभीर