Nalanda News: नालंदा में दो पक्ष भिड़े, मारपीट में हुई महिला की मौत, इस छोटी सी बात पर शुरू हुआ था विवाद
Bihar News: घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने अस्थावां थाने में दो लोगों को नामजद करते हुए हत्या का मामला दर्ज कराया. इसके आधार पर पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
नालंदा: अस्थावां थाना इलाके के कोनन्द गांव में मंगलवार (6 फरवरी) को दो पक्ष आपस में भिड़ गए. छोटी सी बात को लेकर मारपीट की हुई घटना में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा गया. महिला की पहचान कोनन्द गांव निवासी लाखिया देवी के रूप में हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
क्या है पूरा विवाद?
बताया जाता है कि पड़ोसी गोतिया संतोष कुमार से नाली का विवाद चल रहा था. मंगलवार को संतोष और मृतक महिला के पुत्र के बीच मारपीट होने लगी. इसके बाद महिला बीच-बचाव करने गई थी. मारपीट के दौरान महिला को चोट लगी और वह जख्मी होकर गिर गई. मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. मौत के बाद हड़कंप मच गया.
इस मामले में मृतक महिला लाखिया देवी के नाती राजीव कुमार ने बताया कि पड़ोसी नाली को लेकर विवाद करता आ रहा है. आज सुबह उसने गाली गलौज की थी. अचानक हुई मारपीट में उनकी नानी बचाने के लिए गई थीं. उसी दौरान उनको भी चोट लग गई. वह जख्मी हो गईं और सड़क पर गिर गईं. इस मामले में अस्थावां थाने में दो लोगों को नामजद करते हुए हत्या का मामला दर्ज कराया गया. इसके आधार पर पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपित से हो रही पूछताछ
अस्थावां थाना प्रभारी शशि कुमार ने बताया कि विवाद में एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई है. पूछताछ में बताया गया है कि विवाद के दौरान मारपीट हो रही थी. इसी दौरान बीच-बचाव करने के लिए महिला गई थी. उसी में चोट लग गई थी जिससे गिरकर मौत हो गई. परिजन ने दो लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Madhubani News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर खून-खराबा, 5 लोगों को मारी गोली, मां-बेटे की मौके पर मौत