नालंदा: नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के एक मंत्री पर हमला बोला है. विजय सिन्हा ने जेडीयू नेता और मंत्री श्रवण कुमार को निशाने पर लेते हुए कहा कि हिम्मत है कि ये भ्रष्टाचार पर एक शब्द बोल सकें? मंत्री श्रवण कुमार का बहुत सारा पोथी-पत्रा हमलोग के पास आया हुआ है. दया के पात्र हैं, इसलिए ज्यादा घबराइए और छटपटाइए मत. मंगलवार (31 अक्टूबर) को एक दिवसीय दौरे पर विजय सिन्हा नालंदा पहुंचे थे. पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने यह बात कही है.
विजय सिन्हा ने श्रवण कुमार को बंधुआ मजदूर बताते हुए कहा, "आपकी बंधुआ मजदूरी की व्यवस्था दिखाई पड़ती है. हाथ जोड़कर खड़ा रहिए दो पैसा कमाने के लिए यदि आपकी संपत्ति की जांच करा दिया जाएगा तो सच उजागर हो जाएगा. आपको बीजेपी और आरएसएस पर उंगली उठाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. भारतीय जनता पार्टी और संघ के लोग छाती ठोक कर भ्रष्टाचारी और अपराधी के विरुद्ध लड़ते हैं और बोलते हैं."
हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मिले विजय सिन्हा
बीते रविवार की रात मोरा तालाब के पास ढाबा में सो रहे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. विजय सिन्हा मृतक गब्बर सिंह के परिवार से मिले. बजरंग दल के संयोजक कुंदन पटेल के परिवार से भी मिले. इसके बाद उन्होंने पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया. विजय सिन्हा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के गृह जिले में अपराध चरम पर है.
मंत्री श्रवण कुमार ने क्या कहा था?
बता दें कि मंगलवार (31 अक्टूबर) को मंत्री श्रवण कुमार ने कहा था कि सरदार पटेल ने देश में कई अहम फैसले लिए थे. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जब हत्या हुई थी तो उसके बाद एक-एक हत्यारों को पकड़ने की पूरी कोशिश की गई. कुछ पकड़े भी गए. हत्यारे आरएसएस के लोग ही निकले थे. चार फरवरी 1948 को भारत के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार पटेल ने यह कहकर प्रतिबंध लगाया आरएसएस पर कि यह देश भक्तों को नहीं हत्यारों को और आतंकवादी को ट्रेनिंग दिलवाता है.
यह भी पढ़ें- Ethanol Plant: बिहार में इथेनॉल का नया प्लांट शुरू, CM नीतीश ने किया उद्घाटन, जानिए हर दिन कितना होगा उत्पादन