Bihar Smart Meter: बिहार के नालंदा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बिंद थाना अंतर्गत जहाना पंचायत के रामपुर बिगहा गांव में स्मार्ट मीटर नहीं लगाने पर 90 घरों की बिजली विभाग ने बुधवार को काट दिया है. अचानक बिजली गुल होने से गांव के ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया उसके बाद बिजली के पदाधिकारी पहुंचे. हालांकि बिजली विभाग के कर्मी कनेक्शन काटने से इंकार कर रहे हैं और टेक्निकल समस्या से बिजली जाने की बात कही.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि रामपुर बिगहा गांव की आबादी करीब एक हजार है यहां स्मार्ट मीटर लगाने के लिए बिजली कर्मी मंगलवार को पहुंचे थे, लेकिन लोग सामूहिक विरोध करने लगे थे. ग्रामीणों का विरोध करने के बाद बिजली कर्मियों ने लगभग सौ घरों की बिजली गुल कर दी. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली कनेक्शन काटने से गांव में पेयजल की समस्या हो गई थी. अभी भी गांव के ग्रामीणों ने कहा कि बिजली की समस्या हो रही है, यदि सही तरीके से बिजली नहीं दी जाती है तो सड़क पर उतरकर हंगामा किया जाएगा.
ग्रामीणों ने लगाया गंभीर आरोप
ग्रामीण अरविंद कुमार ने बताया कि स्मार्ट मीटर का विरोध करने पर बिजली विभाग के कर्मी ने पोल से लाइन काट दिया. बिजली विभाग ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाना होगा नहीं तो बिजली काट दी जाएगी. पूरे गांव में लाइन काट दिया गया है. वहीं, राहुल कुमार ने बताया कि इस गांव में पहले से मीटर लगा हुआ है और ग्रामीण बिजली बिल दे रहे हैं. जबरन बिजली विभाग स्मार्ट मीटर लगाने की बात कहा रहा है.
इधर इस मामले पर विद्युत विभाग की कनीय अभियंता कुमारी श्वेता सिन्हा ने बताया कि किसी भी उपभोक्ता का कनेक्शन नहीं काटा गया था. टेक्निकल समस्या की वजह से बिजली गुल हुई थी. वहीं, सहायक अभियंता नितेश कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है.
ये भी पढे़ंं: Bihar News: गया में पत्नी को पुलिस में लगी नौकरी तो पति को किया बाय-बाय, पीड़ित बोला- मजदूरी कर पढ़ाया था