Nalanda Violence: नालंदा हिंसा मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती, एक ने किया सरेंडर
Nalanda Violence Update: नालंदा हिंसा मामले में आठ फरार लोगों के घर पर शनिवार की सुबह पुलिस कुर्की जब्ती के लिए पहुंच गई. इस कार्रवाई के लिए भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची हुई थी.
नालंदा: रामनवमी (Ram Navami) जुलूस में हिंसक घटना को लेकर अब पुलिस (Bihar Police) एक्शन में दिख रही है. हिंसक झड़प में शामिल आरोपी घटना के बाद से ही फरार हो गए थे. पुलिस ने शनिवार को आरोपियों के घर पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी है. यह कार्रवाई लहेरी थाना अंतर्गत गगनदीवान मोहल्ले में पप्पू मियां, मुन्ना मियां, दीपनगर थाना थाना अंतर्गत कुंदन कुमार, मथुरिया मोहल्ला निवासी कृष्णा कुमार सहित आठ फरार लोगों के घर पर की जा रही है. वहीं, कुंदन कुमार ने पुलिस को सरेंडर कर दिया. पुलिस अभी कुंदन से पूछताछ में जुटी हुई है.
पुलिस की कार्रवाई से उपद्रवियों में हड़कंप
फरार आरोपियों के घर पर कुर्की जब्ती के लिए भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची हुई है. इस कार्रवाई से उपद्रवियों में हड़कंप मच गया है. वहीं, पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है लेकिन अब भी कई आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. बता दें कि कुंदन कुमार ने ही रामनवमी जुलूस का नेतृत्व किया था.
आरोपियों के घर पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती
घटना के बाद नालंदा के एसपी ने एसआईटी टीम गठित कर जांच की कार्रवाई कर रहे थे. एसआईटी का नेतृत्व मुख्यालय डीएसपी ममता प्रसाद कर रही थी. बता दें कि एसपी अशोक मिश्रा ने पहले बताया था कि आरोपी बिहार छोड़कर दूसरे राज्य में भाग गए हैं. गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. वहीं, आरोपी के गिरफ्तार नहीं होने पर न्यायालय के आदेश के बाद कुर्की जब्ती की जा रही है. इसकी प्रक्रिया आज की जा रही है. आरोपियों के घर पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.