नालंदा: बिहार के नालंदा में रामनवमी (Ram Navami 2023) जुलूस के दौरान दो समुदाय के लोगों के बीच हिंसक झड़प (Nalanda Violence)  हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने जमकर बवाल काटा. वहीं, इस मामले को लेकर नालंदा के डीएम शशांक शुभांकर ने कहा कि बिजली को रिस्टोर कर दिया गया है. सीसीटीवी फुटेज और ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है. इस मामले को लेकर नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में हैं. उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है. कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. 


लोग अभी अपने घरों में रहे और अफवाहों पर ध्यान ना दें- डीएम


डीएम शशांक शुभांकर ने बताया कि अभी स्थिति शांतिपूर्ण है, जिन गाड़ियों में आग लगी थी उसको बुझा दिया गया है. कुछ लोगों ने बदमाशी की है और पत्थरबाजी भी हुई है. हम घटना की पूरी जांच कर रहे हैं. सभी वीडियो देख रहे हैं जिससे हमें पता चलेगा कि क्या घटना हुई थी, जितने लोगों ने उपद्रव किया है, उन्हें चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मेरा लोगों से अनुरोध है कि शहर में धारा 144 लागू है तो लोग अपने घरों में रहे और अफवाहों पर ध्यान ना दें. पूरे शहर भर में मजिस्ट्रेट और फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है. किसी मस्जिद में आग लगाए जाने की सूचना नहीं है.


धारा 144 सीआरपीसी लगाई गई है- एसपी


वहीं, नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि हम इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे हैं. अभी स्थिति शांतिपूर्ण है. रात और कल सुबह पेट्रोलिंग की जाएगी. धारा 144 सीआरपीसी लगाई गई है और इंटरनेट को निलंबित करने का अनुरोध किया गया है. बदमाशों की पहचान की जा रही है. उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. जहां जहां घटना हुइ है, पीड़ितों के लिए मुआवजे का भी प्रावधान है.


उपद्रवियों ने गाड़ियों में लगाई आग


बता दें कि नालंदा के लहेरी थाना इलाके के गगनदीवान मोहल्ले के पास शुक्रवार की शाम रामनवमी जुलूस के दौरान उपद्रव शुरू हो गया. इससे दो समुदाय के बीच विवाद शुरू हो गया. कुछ ही देर बाद गोलीबारी भी शुरू हो गई, जिससे रामनवमी जुलूस में शामिल हजारों लोग इधर-उधर भागने लगे. इससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. असामाजिक तत्वों ने वहां आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों में आग लगा दी. इस घटना में दर्जनों लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए.


ये भी पढ़ें: Bihar Violence: रामनवमी जुलूस के दौरान बिहार में भारी बवाल, सासाराम में इंटरनेट बंद, नालंदा में धारा 144 लागू