नालंदा: बिहार शरीफ में हिंसक झड़प (Nalanda Violence की घटना के बाद 31 मार्च से ही शहर में धारा 144 लागू है. धारा 144 लागू होने के बाद शहर में पूरी तरह दुकान, विद्यालय, कोचिंग संस्थान भी बंद कर दिया गया था. अभी शहर की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. बीते सोमवार से शहर में सभी दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सुबह 6 बजे से संध्या 5 बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान की गई है. वहीं, अब पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिली है. रविवार से अब शहर के सभी कोचिंग संस्थान और ट्यूशन सेंटर को शाम चार बजे तक खोलने की अनुमति जिलाधिकारी ने दी है.


सामान्य होने पर लोगों को छूट दी जा रही है- एसडीएम


एसडीएम अभिषेक पलासिया ने बताया कि अभी भी शहर में धारा 144 लागू रहेगी, शाम साढ़े 6 बजे से सख्ती से धारा 144 का पालन कराया जाएगा, उन्होंने बताया कि सुबह से सभी प्रकार के दुकान, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, स्कूल, कोचिंग, संस्थान अब खुलेंगे. फिलहाल हालात सामान्य है. धीरे-धीरे हालात सामान्य होने पर लोगों को छूट दी जा रही है. शहर में लगातार शांति समिति की बैठक की जा रही है, जिससे शांति समिति में आए हुए लोगों के सुझाव पर विचार किया जा रहा है, उसके बाद कर उस पर निर्णय लिया जा रहा है.


छात्र-छात्राओं को हो रही थी परेशानी


बता दें कि जिला प्रशासन ने पिछले रविवार को शांति समिति की बैठक के बाद दुकानों के साथ-साथ बिहार शरीफ शहरी क्षेत्र के सभी विद्यालय, महाविद्यालयों में पठन पाठन कार्य करने के लिए शाम चार बजे तक अनुमति दी थी लेकिन कोचिंग संस्थान, ट्यूशन सेंटर अगले आदेश तक बंद रखने के आदेश दिए थे. इससे छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही थी. वहीं, अब जिला प्रशासन ने इसे खोलने की अनुमति शाम चार बजे तक दे दी है लेकिन अब भी पूरे शहर में धारा 144 लागू रहेगी.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'खबरदार, कोई मुझे PM का उम्मीदवार न बताए' नीतीश कुमार ने समर्थकों को रोकते हुए बताई यह वजह